Breaking News

धूमधाम से मनाई शीतला सप्तमी व होली जामोली

 

दिनेश सोनी पारोली

पंडेर उप तहसील के जामोली गांव में चारभुजा नाथ श्री जानकी नाथ मंदिर से ग्रामीण इकट्ठे होकर छबीले श्याम जानकी नाथ भगवान को तिलक व गुलाल लगाकर होली खेलना शुरू किया युवाओं द्वारा डीजे की थाप पर गुलाल व गुलाब के द्वारा होली खेलते हुए युवाओं की टोली गांव में निकली। जानकी नाथ मंदिर में होली महोत्सव मनाया गया। जिसमें भगवान जानकीनाथ व माता सीता को गुलाल का तिलक लगाकर महोत्सव की शुरुआत की गई इस मौके पर पुजारी को गुलाल से होली खिलाई गई समाजसेवी राजकुमार धाकड़ ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी होली महोत्सव व शीतला सप्तमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

ग्रामीणों द्वारा होली महोत्सव मैं काफी हर्ष उल्लास दिखाई दिया बालाजी नवनिर्माण समिति के कोषाध्यक्ष परमेश्वर सुथार ने बताया कि अघोर सागर बालाजी मंदिर में स्थित शीतला माता मंदिर मैं सुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखने को मिली चमोली कस्बे में महिलाओं द्वारा शीतला माता की पूजा अर्चना की गई और आशीर्वाद लिया 2 बजे बाद एक दूसरे के घर घर जाकर ओलिया और ठंडी सामग्री खाई शीतला माता मंदिर में महिलाओं द्वारा ठंडा व्यंजनों का भोग लगाते हुए शीतला माता की कथा सुनी इस मौके पर सरपंच देवराज गुर्जर, राजकुमार धाकड़, बजरंग शर्मा ,जितेंद्र सिंह राणावत ,दिनेश कीर, राधेश्याम कीर ,विनोद कीर ,चंद्रेश जोशी, प्रवीण सुल्तानिया, दिनेश जैन, राकेश जैन ,श्यामलाल धाकड़ दुर्गा नाथ, राजू सेन, राजू जैन, देवीलाल जैन ,रमेश सुथार, खेमराज सुथार आदि मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …