Breaking News

लखनऊ: हिंदू नव वर्ष पर निकलेगी प्रभात फेरी

आगामी 3 अप्रैल रविवार को जन उद्घोष सेवा संस्थान के तत्वावधान में तड़ियन मंदिर राजाजीपुरम से जन जागृति एवं जनसंपर्क यात्रा के रूप में एक भव्य प्रभातफेरी का आयोजन हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर किया जाएगा सनातन परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है इसी दिन से चैत्र की नवरात्रि का प्रारंभ भी होता है इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है ।


भारतीय सनातन परंपरा में हिंदू नव वर्ष का विशेष महत्व है शास्त्रों के अनुसार सृष्टि के विधाता ब्रह्मा जी ने इसी दिन सृष्टि के सभी लोकों का सृजन किया था और इसी शुभ अवसर पर भगवान विष्णु का मत्स्य अवतार भी हुआ था,भगवान श्री राम और महाराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था विक्रमी संवत का प्रारंभ आज से 2079 वर्ष पूर्व उज्जैन के सम्राट महाराजा विक्रमादित्य ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही किया था । इस वर्ष 2 मार्च से हिन्दू नववर्ष 2079 का प्रारंभ होगा

संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि संस्थान के द्वारा वर्षों से हिन्दू नववर्ष के दिन ऐसे आयोजनों को किया जा रहा है पूर्व में भी समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संस्थान के द्वारा किया गया है जिसमें समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आम जनमानस के सहयोग से ही संपादित किया जाएगा।

संस्थान के मीडिया प्रभारी पं अनुराग मिश्र ने बताया की प्रभात फेरी का आयोजन भारतीय जनमानस में अपनी भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है जिससे आम जनमानस भी इस प्रभात फेरी में हिस्सा लेकर अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक हो सके उन्होंने बताया कि इस प्रभात फेरी का आयोजन प्रातः 7:30 बजे तड़ियन मंदिर ई ब्लॉक राजाजीपुरम से प्रारंभ होकर भुइयन देवी मंदिर एफ ब्लॉक पर पूर्ण होगा, तत्पश्चात संस्थान के द्वारा भुइयन देवी मंदिर पर भव्य सुंदरकांड पाठ व आरती का आयोजन किया जाएगा सुंदरकांड पाठ के पश्चात भंडारे का आयोजन भी संस्थान के द्वारा किया जाएगा, उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी जागरूक नागरिकों को इस कार्यक्रम के विषय में पूर्व में ही सूचित कर दिया गया है जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग इसमें हिस्सा लेकर पुण्य के भागी बने।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया- खामपार पुलिस द्वारा 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव श्रीमान पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में …