सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शनिवार को कैबिनेट की बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले 3 महीने तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फिर 3 महीने मुफ्लात राशन का लाभ मिलेगा
मंत्रिमंडल ने आज पहला निर्णय लेते हुए पहले से ही जारी 'मुफ्त राशन योजना' को आगामी तीन माह के लिए बढ़ा दिया है।
यह निर्णय प्रदेश के 15 करोड़ जनता-जनार्दन को समर्पित है: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 26, 2022
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार कैबिनेट की औपचारिक बैठक के बाद प्रेस वार्ता की.
इस दौरान उन्होंने राशन की योजना पर बड़ा एलान किया. सीएम योगी ने कहा कि फ्री राशन की योजना अगले तीन महीने तक जारी रहेगी. सीएम ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि मार्च 2022 में खत्म हो रही इस योजना को अब जून 2022 तक जारी रखा जाएगा.
सीएम योगी ने कहा कि 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन का लाभ मिलता रहेगा. सीएम योगी के एलान के मुताबिक राज्य में अन्त्योदय कार्ड वालों को 35 किलो अनाज के अलावा एक किलो चीनी, दाल, नमक और एक लीटर तेल भी फ़्री मिलता रहेगा.