Breaking News

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के छात्रों को यातायात नियमों के बारे में बताएगा

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। यातायात पुलिस गोरखपुर आज दिनांक 01-अक्टूबर-2021 को सरस्वती शिशु मंदिर दुर्गा बाड़ी गोरखपुर पर पुलिस अधीक्षक यातायात आर एस गौतम, यातायात निरीक्षक अख्तियार अहमद अंसारी, यातायात उपनिरीक्षक हरिद्वार सिंह, प्रधानाचार्य डा0 राजेश सिंह सरस्वती शिशु मंदिर,संजय श्रीवास्तव के द्वारा छात्र और छात्राओं को यातायात से संबंधित जानकारी दी गई तथा जागरूक किया गया कि यातायात नियमों और संकेतों का पालन करें, पैदल चलते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, टू व्हीलर से चलते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, फोर व्हीलर से तथा बस से चलते समय व उतरते समय एवं सड़क को क्रास करते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, गाड़ियों को कहां पर पार्क करना चाहिए] चौराहों पर सिग्नल के बारे में भी जानकारी दी गई तथा पुलिस अधीक्षक यातायात आर एस गौतम द्वारा छात्र व छात्राओं से अपील की जो नियम अभी बताए गए हैं इनको अपने दिनचर्या में लाएं तथा घर पर जाकर अपने माता-पिता, भाई-बहन, दोस्तों और पड़ोसियों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें तथा खुद भी यातायात नियमों और संकेतों का पालन करें दुर्घटनाओं से बचें।आप देश की धरोहर हैं। अगर आप की लापरवाही से दुर्घटना हो जाती है तो आपको शारीरिक पीड़ा होती है तथा माता पिता ,भाई बहन ,सभी परेशान हो जाते हैं और काफी पैसा भी खर्च होता है अगर घर में किसी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो पूरा परिवार पर प्रभाव पड़ता है। आप से यही अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें दुर्घटनाओं से बचें। अनुशासित यातायात गोरखपुर की शान है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …