Breaking News

अवैध कब्जे की जमीन को सदर तहसील प्रशासन ने कराया खाली।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। सदर तहसील प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जे को कड़ी मशक्कत के बाद कराया कबजा मुक्त। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 60 रुस्तमपुर के चिल्मापुर ईदगाह के पीछे सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए गए लगभग 12 स्क्वायर फीट जमीन को खाली कराने के लिए पहुंची जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम व राजस्व विभाग और प्रवर्तन दल की टीम को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफलता मिली। चिल्मापुर सरकारी तालाब का सुंदरीकरण किया जा रहा है। तालाब की बाउंड्री लगभग पूरी हो चुकी थी लेकिन इसी बीच सरकारी स्कूल के एक अध्यापक सुहेल अहमद ने विवाद उत्पन्न करने के लिए लगभग 8 फीट लंबा और डेढ़ फीट चौड़ा क्षेत्रफल को अस्थाई रूप से टीन सेड डालकर अतिक्रमण कर दिया था। जिसकी शिकायत मिलने पर कानूनगो वीर बहादुर सिंह, लेखपाल पिंकी चौहान, पार्षद धर्मेंद्र सिंह, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल सीपी सिंह, नगर निगम के जेई विवेकानंद सिंह और स्थानीय पुलिस को लगभग 2 घंटे समय लगे उसके बाद कहीं जाकर नगर निगम की टीम को सफलता मिली और उस अतिक्रमण को तत्काल जेसीबी के माध्यम से गिराया गया।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …