Breaking News

थाना रोहनिया पुलिस द्वारा पास्को एक्ट के मुकदमे में वाँछित अभियुक्त गोपी उर्फ गोविन्द गिरफ्तार

 

अजय कुमार उपाध्याय वाराणसी

आज दिनांक 31.05.2021 को थाना रोहनिया पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण तथा चेंकिग संदिग्ध वाहन व्यक्तियों एवं वाछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0268/2021 धारा 363,366 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त गोपी उर्फ गोविन्द पुत्र भोल नाथ को मोहनसराय चौराहे के पास से समय लगभग 07.40 बजे गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. गोपी उर्फ गोविन्द पुत्र भोल नाथ निवासी डी0एल0 डब्ल्यू कालोनी थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 21 वर्ष।

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 0268/2021 धारा 363,366 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी ग्रामीण।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 मनोज कुमार कोरी थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण।
2. हे0का0 नरेन्द्र यादव, थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण।
3. का0 मनोज यादव, थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण।
4. का0 संदीप शाह, थाना रोहनियाँ, वाराणसी ग्रामीण।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …