Breaking News

जिलाधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा बैठक

आज जिलाधिकारी महराजगंज द्वारा समीक्षा बैठक की गयी जिलाधिकारी डाक्टर उज्ज्वल कुमार ने जनपद में राजस्व अधिकारियों को टैक्स कवरेज बढ़ाने के साथ-साथ डिफॉल्टरों को पकड़ने का निर्देश दिया ताकि राजस्व में वृद्धि को सुनिश्चित किया जा सके। आगे जिलाधिकारी द्वारा बकाया वसूली को नियमानुसार तेज करने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ उपजिलाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया गया ताकि राजस्व वसूली के साथ-साथ चुनावी तैयारियों को समय से पूरा किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि विरासत प्रमाण पत्र को निर्धारित समय-सीमा में जारी किया जाए और ऐसा करते समय ये ध्यान रखा जाए कि विधवा आश्रित छूटने न पाए। एन्टी भू-माफिया मामलों शीघ्र निस्तारित करें। जिलाधिकारी द्वारा आकाशीय बिजली से बचाव हेतु दामिनी ऐप के प्रचार-प्रसार हेतु भी निर्देशित किया गया। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के संदर्भ में कड़ा रुख दिखाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कहीं ऐसा पाया जाता है, तो संबंधित क्षेत्र के कानूनगो एवम लेखपाल सीधे तौर पर जिम्मेदार माने जाएंगे। इस संदर्भ में उनके प्रदर्शन को उनके ए.सी.आर में दर्ज किया जाए। जिलाधिकारी ने निचलौल तहसील में तालाब आवंटन की समीक्षा का भी आदेश दिया। इस मौके पर अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार सहित तहसीलदार अशोक गुप्ता, सहित सभी उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, सभी ई.ओ. एवम अन्य संबंधित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मनोज शर्मा

Ibn 24×7 न्यूज़

ब्यूरो चीफ महराजगंज

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …