Breaking News

कोरोना के नए वैरिएंट पर डीडीयू में होगा शोध।

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। कोरोना से लड़ाई और बचाव के लिए वायरस के नए वैरिएंट पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में रिसर्च होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय चार पोस्ट डॉक्टोरल फ़ेलोशिप और दो जेआरएफ फेलोशिप प्रदान करेगा। यह जानकारी डीडीयू प्रशासन ने दी। इसके लिए विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलाजी विभाग में सेंटर फार जिनोमिक्स एवं बायोइंर्फामेटिक्स के अंतर्गत वायरोलाजी सेंटर की स्थापना की गई है। यह सेंटर वायरस के वैरिएंट और जीनोम के सिक्वेंस पर शोध करेगा। साथ ही साथ फसल विकास और उद्योगों के विकास के लिए आवश्यक माइक्रोब्स को पहचानने और जीनोम सिक्वेंस के लिए स्थानीय स्तर पर पौधों को चयनित किए जाने पर फोकस करेगा। चार पीडीएफ और दो जेआरएफ फेलोशिप सेंटर के अंतर्गत वायरोलाजी के साथ साथ कृषि, स्वास्थ, पर्यावरण एवं औद्योगिक क्षेत्र में जीनोमिक्स और बायोइन्फारमेटिक्स द्वारा संचालित शोध को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए चार पोस्ट डाक्टोरल फेलोशिप (पीडीएफ) के तहत एक-एक स्कालर को 63 हजार 800 रुपए प्रतिमाह यानी एक वर्ष में कुल चार स्कालर्स को 3062400 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। दो जेआरएफ के अंतर्गत 35950 रुपये प्रतिमाह यानी दो स्कालर्स को एक वर्ष में 862800 रुपये की फेलोशिप प्रदान की जाएगी। यानी एक वर्ष में कुल 3925200 रुपये फेलोशिप के रूप में दिए जाएंगे। इस केंद्र में जीनोमिक्स, बायोइन्फरमेटिक्स और वॉयरोलॉजी के लिए अगल-अलग लैब बनाई गई है।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …