Breaking News

विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की 27 जुलाई से प्रस्तावित वार्षिक परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू।

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की 27 जुलाई से प्रस्तावित वार्षिक परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कोरोना महामारी के चलते परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक सीटिंग प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान के अंतर्गत दो विद्यार्थियों के बीच की दूरी, मास्क की अनिवार्यता और हैंड सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा जाएगा। बुधवार को परीक्षा की तैयारियों को लेकर कुलपति जी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्षो के साथ कमेटी हाल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक परीक्षाओ के सकुशल संचालन कि योजना बनाई गई। एक दिन पूर्व ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परिसर में संचालित स्नातक द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के साथ स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया है। साथ ही 30 जुलाई को प्रस्तावित  बीएड की प्रवेश परीक्षा के चलते संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जल्द ही महाविद्यालयों का एडमिट कार्ड जारी होगा।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …