Breaking News

संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर 150 लीटर स्प्रिट, 395 शीशी ब्लू लाइम ब्राण्ड नकली देशी शराब बरामद

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर 150 लीटर स्प्रिट, 395 शीशी ब्लू लाइम ब्राण्ड नकली देशी शराब, शराब बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में खाली शीशी, लेबल तथा एक वैगनार कार बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

मीरजापुर। अवैध मादक पदार्थों के निर्माण व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 03.08.2021 को समय 20.10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना अंतर्गत कोठरा मिश्रान गैस एजेन्सी के पास से सुरेन्द्र प्रजापति पुत्र हीरामन के मकान में छापेमारी कर 04 प्लास्टिक जरिकैन में 150 ली0 स्प्रीट, 09 पेटियों में 395 शीशी ब्लू लाइम ब्राण्ड नकली देशी शराब/200ml , 41 प्लास्टिक पैकेट में खाली शीशी कुल 6970 अदद, 08 पैकेट देशी शराब का ढक्कन कुल 8000 अदद, नकली क्यूआर कोड 33 शीट, नकली लेवल विंडिज ब्रान्ड 88 शीट, मिस्टर लाइम ब्रान्ड 8 शीट, जानेमन ब्रान्ड 11 शीट, ब्लू लाइम 26 शीट, दिवाना लाइम ब्रान्ड 13शीट, फ्लेवर केमिकल लगभग 100 ग्राम, पेटी बनाने के गत्ते 267 अदद तथा एक अदद बिना नम्बर प्लेट की वैगनार कार जो अवैध देशी शराब की सप्लाई के लिए प्रयोग की जाती थी, को बरामद किया गया । मौके से धीरेन्द्र जायसवाल पुत्र प्रेमशंकर जायसवाल, 2-सुरेन्द्र कुमार प्रजापति पुत्र हीरामन निवासीगण कोठरा मिश्रान थाना जिगना मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-74/2021 धारा 60/60क आबकारी अधिनियम व 272,273,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 व 64 कॉपी राइट एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग स्प्रिट से नकली देशी शराब बनाकर उसे खाली शीशी में भर कर क्यूआर कोड लगाकर इसी वैगनार गाड़ी से बेचते है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-धीरेन्द्र जायसवाल पुत्र प्रेमशंकर जायसवाल निवासी कोठरा मिश्रान थाना जिगना मीरजापुर ।
2-सुरेन्द्र कुमार प्रजापति पुत्र हीरामन निवासी कोठरा मिश्रान थाना जिगना मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक 03.08.2021 को समय 20.10 बजे, ग्राम कोठरा मिश्रान से

विवरण बरामदगी-
1-04 प्लास्टिक जरिकैन में 150 ली0 स्प्रीट।
2-09 पेटियों में 395 शीशी ब्लू लाइम ब्राण्ड नकली देशी शराब
3- 41 प्लास्टिक पैकेट में खाली शीशी कुल 6970 अदद।
4-08 पैकेट देशी शराब का ढक्कन कुल 8000 अदद।
5-नकली क्यूआर कोड 33 शीट, नकली लेवल विंडिज ब्रान्ड 88 शीट, मिस्टर लाइम ब्रान्ड 8 शीट, जानेमन ब्रान्ड 11 शीट, ब्लू लाइम 26 शीट, दिवाना लाइम ब्रान्ड 13 शीट।
6-फ्लेवर केमिकल लगभग 100 ग्राम।
7-पेटी बनाने के गत्ते 267 अदद।
8-एक अदद बिना नम्बर प्लेट की वैगनार कार।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
थाना जिगना पुलिस टीम-
1-प्र0नि0 प्रणय प्रसून श्रीवास्तव थाना जिगना मीरजापुर ।
2-उ0नि0 संतोष कुमार यादव थाना जिगना मीरजापुर ।
3-उ0नि0 छोटू राम थाना जिगना मीरजापुर ।
4-हे0का0 रामप्रवेश सिंह थाना जिगना मीरजापुर ।
5-हे0का0 कोमल सिंह थाना जिगना मीरजापुर ।
6-का0 असरफ थाना जिगना मीरजापुर ।

आबकारी टीम क्षेत्र प्रथम मीरजापुर –

1-निरीक्षक विवेक दुबे
2-प्रधान आरक्षी राजबहादुर
3-आरक्षी संजय केसरवानी।
4-आरक्षी असगर हुसैन

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …