Breaking News

प्री पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा 7 जनवरी शुक्रवार  से

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रीपीएचडी कोर्स वर्क सत्र 2019-20 की परीक्षाओं की शुरुआत शुक्रवार को होगी। पहले दिन प्रथम प्रश्नपत्र रिसर्च मैथोडोलॉजी की परीक्षा होगी। 9 जनवरी को द्वितीय प्रश्नपत्र कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा दोपहर 1-4 बजे तक दीक्षा भवन में होगी।
सभी शोधार्थियों को मुख्य द्वार पर बने साईकिल स्टैंड में अपने वाहन पार्किंग कर परीक्षा स्थल तक जाना होगा। परीक्षा में अपने साथ किसी भी इलेक्ट्रानिक सामान को ले जाना पूूर्ण रूप से वर्जित हैं। अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड ऑनलाइन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए मॉस्क लगाना अनिवार्य है। परीक्षा कक्ष में सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति समस्त अभ्यर्थियों को होगी।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …