Breaking News

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उपखंड प्रशासन ने मनाया शहीद दिवस, माघ चौक से विवेकानंद सर्किल तक निकाली मौन रैली

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल – आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर कार्यक्रमों की शृंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शाहिद दिवस मनाया गया। माघ चौक पर उपखंड प्रशासन ने इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।

माघ चौक पर उपखंड प्रशासन ने इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस, नेहरू युवा मंडल , स्काउट्स के स्वयं सेवकों ने भाग लिया। माघ चौक से विवेकानंद सर्किल तक मौन रैली निकली गई। महात्मा गांधी को तहसीलदार राम सिंह राव ने श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किए। इसके साथ ही सभी ने दो मिनट मौन धारण किया।

इस अवसर पर तहसीलदार रामसिंह राव ने कहा की महात्मा गांधी ने हर भारतीय के दिल में स्वदेशी, स्वभाषा और स्वराज की भावना पैदा की। उनके विचार और आदर्श हर भारतीय को हमेशा राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। भागीरथ विश्नोई ने कहा कि उनकी सेवा और बहादुरी को हमेशा याद किया जाएगा। डॉ घनश्याम व्यास ने कहा कि गांधी जी की शहादत को लोग आज तक नहीं भूला पाएं हैं।

इस अवसर एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस, नेहरू युवा मंडल , स्काउट्स के स्वयं सेवकों ने भाग लिया। माघ चौक से विवेकानंद सर्किल तक मौन रैली निकली गई। महात्मा गांधी को तहसीलदार राम सिंह राव ने श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किए। इसके साथ ही सभी ने दो मिनट मौन धारण किया।
इस अवसर पर मीठालाल जांगिड़, सुरेश विश्नोई, हितेश पारेगी, लक्ष्मण चौधरी, नीलम कुमारी, सुनील सोलंकी, आकाश राव उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में पूर्व मंत्री रुश्दी ने झोंकी ताकत

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS दर्जनों ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर जनता से की अपील …