Breaking News

अब होगा मंडल स्तरीय कार्यालय एक छत के नीचे ।


पूर्णतया होगा वातानुकूलित परिसर में पार्क मीटिंग हाल ऑडिटोरियम व कार्यालय

गांव-देहात से काम के लिए शहर आने वाले लोगों को सभी सहूलियतें एक भवन में होगी उपलब्ध

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ 5 कालिदास मार्ग से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मंडल आयुक्त सहित मंडल गोरखपुर के 61 विभागों के मंडल स्तरीय कार्यालय बहुमंजिली भवन में बनाए जाएंगे मंडल मुख्यालय में दूर-दूर संचालित हो रहे विभिन्न विभागों के मंडलीय स्तर के कार्यालय इस भवन में काम करेंगे। मकसद गांव-देहात से काम के लिए शहर आने वाले लोगों को सभी सहूलियतें एक ही स्थान पर देना है। अभी तक विभिन्न विभागों के जिला स्तर के कार्यालयों के लिए हर जिला मुख्यालय पर विकास भवन बना हुआ है। उसी तर्ज पर हर मंडल मुख्यालय पर मंडलस्तरीय कार्यालय भवन बनाए जाएंगे। मंडलस्तरीय कार्यालय भवन बनने से जरूरतमंद लोगों को अपने काम के लिए सूदूर क्षेत्रों में विभागों के कार्यालयों के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्हें एक ही छत के नीचे सारे विभागों के ऑफिस मिल जाएंगे। वहीं मंडलायुक्त को भी बैठकों के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ऐसे भवन के निर्माण से मंडल में विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।
मंडलायुक्त कार्यालय में 61 विभागों के कार्यालय खोलने के लिए वर्तमान 5 मंजिला बनाया जाएगा बाद में उसे 7 मंजिला कर दिया जाएगा आवश्यकता अनुसार । इनमें संयुक्त विकास आयुक्त से लेकर मत्स्य, हथकरघा, कृषि, वित्त, संस्थागत वित्त, बेसिक शिक्षा, उद्योग, उद्यान, आबकारी, अर्थ- संख्या, उच्च शिक्षा, बाल विकास- पुष्टाहार समेत कई अन्य कार्यालय होंगे। मंडल स्तरीय कार्यालय भवन पूर्णतया वातानुकूलित होगा। परिसर में पार्क और कार्यालय में मीटिंग हाल ऑडिटोरियम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी भवन बनाने से पहले आगे के 50 वर्ष तक सोच के बने हैं जहां पार्किंग सहित अन्य सुख सुविधाएं उपलब्ध होता कि 50 वर्ष तक आने वाले अधिकारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े उसी हिसाब से नए भवन को बनाया जाए मंडला जयंत नालिर्कर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अभी वर्तमान में 400 दो पहिया वाहन सहित चार पहिया वाहनों के पार्किंग व्यवस्था है जहां बगल में ही लगभग 5 एकड़ की जमीन खाली है वहां प्रयास किया जा रहा है कि वह भी जमीन इसमें समाहित हो जाए जहां अधिवक्ताओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री से सभी व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारियां देकर अवगत कराया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन जीडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार अपर आयुक्त अजय कांत सैनी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …