Breaking News

असहाय जरुरतमंदों कि सेवा के लिए तत्पर गोरखपुर का लाल।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। कोरोना संकट काल मे मानवता का परिचय देते हुए राजेन्द्र नगर पश्चिमी निवासी पं.बृजेश पाण्डेय के पुत्र युवा समाजसेवी व सामाजिक संगठन भारतीय युवा जनकल्याण समिति नामक संस्था के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय आज के समय मे किसी परिचय के मोहताज नही। गोरखपुर का यह लाल विगत 7 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र मे अग्रसर व वर्तमान कोरोना वैश्विक महामारी मे लगातार समाज के असहाय जरुरतमंद लोगों मे सामर्थनुसार नि:शुल्क भोजन वितरण करने का पूनित कार्य कर रहें है। कुलदीप पाण्डेय महाराजगंज जिले के ग्राम पकड़ियार बुजुर्ग के मूल निवासी है तथा वर्तमान 17 वर्षों से गोरखपुर शहर के गोरखनाथ क्षेत्र के राजेन्द्र नगर पश्चिमी मे आवास है। समाजसेवा के प्रति सदैव अग्रसर कुलदीप पाण्डेय सात वर्षों से सामाजिक संस्था भी चलाते आ रहे हैं, जिसका उद्देश्य जनमानस कि सेवा करना है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लाॅकडाउन के समय इस गोरखपुर के लाल ने शोसल मीडिया व विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम मे जनमानस मे जागरुकता संदेश दिये तो समय समय पर जरुरतमंदों के बीच मे पहुँचकर मास्क सेनेटाइजर का वितरण किये तथा सामर्थनुसार असहायों लोगों मे खाद्य सामग्री का भी वितरण किये। विगत 8 माह पूर्व कोरोना संकट काल मे ही कोरोना योद्धायों पुलिस,डाक्टर,नर्स पत्रकार सफाईकर्मी,समाजसेवियों व विभिन्न संस्थाओं को जनहितार्थ कार्यों व जनता कि सुरक्षा के लिए अंग वस्त्र,कोरोना योद्धा सम्मान पत्र मास्क सेनेटाइजर आदि प्रदान कर सम्मानित किये। गोरखपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुँचकर कुलदीप पाण्डेय ने जनमानस सेवा का निस्वार्थ भाव से कार्य किये। गोरखपुर के यह युवा समाजसेवी आस पास के दर्जनों जिलों मे अपने कार्यकर्ताओं के साथ नेक कार्य करते चले आ रहें हैं, विगत 12 दिनों से कुलदीप पाण्डेय ने जनमानस सेवा सुपर 30 मिशन अभियान के तहत लगभग 500 जरुरतमंदो को निशुल्क भोजन देने का कार्य किये तथा आगे भी करते रहने के लिए संकल्पित है। समाज के जरुरतमंदों के लिए अपनी जान कि परवाह किये बिना हास्पिटल, मलिन बस्ती,सड़कों के किनारे रह रहे लोग, कुष्ट आश्रम आदि जगहों पर रोजाना 30 से 100 पैकेट तक अपने सामर्थनुसार भोजन पैकेट व खाद्य सामग्री का वितरण करते चले आ रहे है। कुलदीप पाण्डेय स्वयं व हित मित्र दोस्त व कुछ संगठन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यों को सुचारु रुप से कर पा रहे है। पारिवारिक सहायता व अपने आय का दशांश भाग सदैव ही जरुरतमंदों मे सेवा के साथ-साथ नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य परक निरन्तर कार्यों को करते हुए गोरखपुर मे असहायों व जरुरमंदों के लिए मसीहा बन गये हैं। सेवा के परिणाम स्वरुप कई सामाजिक संगठनों ने कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित भी किये,जिसे युवा समाजसेवी ने समाज के लोगों के प्रति कुछ करने कि जिम्मेदारी का एहशास बताते हुए कहे कि मनोबल बढ़ाने का अस्त्र शस्त्र है सम्मान पत्र।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …