Breaking News

मंडल कमीशन की सिफारिशें पूरी तरह से लागू के जाने के लिए समाजवादी पिछड़ा वर्ग का ज्ञापन

 

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

बरेली- समाजवादी पार्टी के प्रदेश आवाहन पर बी पी मंडल आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू किए जाने के संबंध में जिला अधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन समाजवादी पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष श्री कमल साहू और महानगर अध्यक्ष विशाल कश्यप कश्यप के नेतृत्व में सौंपा गया।


समाजवादी पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष श्री कमल साहू ने कहा कि आज हम समाजवादी पार्टी के लोग 7 अगस्त को “मंडल दिवस” के रूप में मना रहे हैं, वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ,आरक्षण आरक्षण समाप्त करके पिछड़े ,दलित ,आदिवासी अल्पसंख्यक और महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक अन्याय अत्याचार किया जा रहा है ,सरकार की गलत नीतियों के चलते आदिवासी अल्पसंख्यक के अधिकार खतरे में हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू कर नौकरियों में, शिक्षण संस्थाओं में 27% आरक्षण लागू किया था, आज जिसकी अनदेखी भाजपा सरकार कर रही है।


आज इन सभी मुद्दों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन, जिलाधिकारी को सौंपा गया है इसमें मंडल कमीशन की सभी सिफारिशें पूरी तरह से लागू किए जाने, जातीय जनगणना कराने, आरक्षित वर्ग को बैकलॉग भर्ती शुरू करके नौकरियां एवं सुविधाएं दिए जाने, और निजी क्षेत्रों में मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की मांग की गई है ।

समाजवादी पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा दलितों, पिछड़ों, गरीबों, शोषितो और वंचितों के खिलाफ रही है जिसकी वजह से देश और प्रदेश में आज तक आरक्षण के हिसाब से ,आरक्षित वर्ग को 30 प्रतिशत भी लाभ नहीं मिल पाया है ,समाजवादी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करते हुए सामाजिक न्याय की बात करती रही है और करती रहेगी।
इस अवसर पर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष गजेंद्र कुर्मी, आदेश पटेल, महेश पाल लोधी, गौरव साहू, जयप्रकाश, राकेश साहू, राहुल कश्यप, सत्यवीर यादव, राजेन्द्र लोधी, भगवत सरन लोधी आदि लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …