Breaking News

विधायक के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

 

किसानों को भारी नुकसान सरकार दे तत्काल मुआवज

बीगोद –उपखंड के क्षैत्र बीगोद, खटवाडा, जोजवा नयागांव, सोपुरा,त्रिवेणी, जालियां, मालीखेडा, सिगौली, धाकड खेडी आदि क्षैत्रों मे 36 घंटों निवरत बारिश ने किसानों की फसले हुई बरबाद जिससे किसान चिंतित परेशान हूआ।

गोदावरी कराकर फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की शनिवार को फसल खराबे को लेकर विधायक गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उपखंड क्षैत्र पर तहसीलदार सीमा बघेल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मुआवजा दिलाने मांग की।

ज्ञापन में बताया कि संपूर्ण क्षेत्र में अतिवृष्टि मूसलाधार बारिश होने से संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में किसानों व काशतकार द्वारा बोयी गयी फसल संपूर्ण नष्ट हो गयी। जिससे किसान आहात , परेशान हुआ क्योंकि किसानों आजीविका कृषि पर आधारित है ।

ऐसी स्थिति में किसानों की सम्पूर्ण फसल अतिवृष्टि से नष्ट हो जाने से किसानों के पर वज्रपात हुआ। किसानों की प्रमुखता मक्की ,उड़द, मूंग, चवला, सब्जिया एंव फलदार समस्त पकी हुयी फसलें नष्ट्र हो चुकी।

किसानों को नष्ट हुई फर्स्ट फसलों सब्जियों फलदार फसलों की गिरदावरी कराकर शत प्रतिशत मुआवजा दिलाने, हल्का पटवारियों को आर्देशित कर मौका निरीक्षण कराकर फसलों की गिरदावरी दिलाने मांग की ।इस दौरान विधायक गोपाल खंडेलवाल ने किसानों के प्रति चिंता जताते हुये कहा कि दो दिन से चल रही बारिश के चलते पुरे विधानसभा क्षैत्र में खेतो में पकी हुई फसल खराब हो गई तथा खेतो में पानी भर गया ।

कुछ स्थानो पर खेतो में निकाली हुई फसल बारिश के भेंट चढ़ गई । किसानों को भारी नुकसान के चलते सरकार तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करा कर मुआवजा दे ।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरिश भट्ट , अनिल पारीक ,विनोद ओस्तवाल , रतनलाल खटीक, नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट , गोवर्धन वैष्णव त्रिवेणी , सांवरलाल रेबारी महुआ , हर्षित पंवार सहित बडी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे ।
*क्षैत्र में बारिश से हुये फसलो के नुकसान पर चिंता करते हुये विधायक गोपाल खंडेलवाल ने अधिकारियों से भी बात कर किसानों को हुये नुकसान की भरपाई करने की मांग की ।( फोट़ो कैप्सन– फसलों के खराबे व मुवाजे लेकर क्षापन दिया)
फोट़ो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …