Breaking News

स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️ लॉक डाउन के चलते छोटे/व्यापारियों का व्यवसाय चौपट होने से नहीं जमा हो पा रही किस्त

06/05/2021 अयोध्या – कोरोनावायरस से उत्पन्न होने वाली खतरनाक बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पिछले महीने से ही लाकड़ाउन लगा दिया गया है। बड़े व्यापारियों का व्यापार काफी प्रभावित हैं छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी समाप्त हो चुकी है। मजदूरों की हालत काफी खराब है।

प्रधानमंत्री द्वारा स्वयंसहायता समूहों के माध्यम से जिन गरीब लोगों ने रोजगार व अन्य कार्यों के लिए ऋण ले रखा है लाकडाउन से प्रभावित लोग अपनी किश्तें नहीं जमा कर पा रहे हैं जबकि ऋण देने वाले एनजीओ व बैंक कर्मचारी लोगों से किश्तें जमा करने के लिए उन्हें परेशान कर रहे हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को शासन प्रशासन द्वारा राहत दी जानी चाहिए। जिलाधिकारी अयोध्या को स्वयं सहायता समूहों व बैंकों को इस समय वसूली रोकने का निर्देश देना चाहिए।जब लाकडाउन में ढील मिले और लोग किश्त जमा कर पाने में समर्थ हो सकें तभी उन्हें किश्तों को जमा करने के लिए बाध्य किया जाए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …