मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – पटरंगा थाना क्षेत्र के बकौली गांव निवासी एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
गांव निवासी प्रिया वर्मा ने थाना पटरंगा में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी ग्राम हजरतपुर थाना जँहगीराबाद जनपद बाराबंकी के मानसिंह से दिनांक 18/5/2022 को हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी।ससुराल वालों ने विवाह के दौरान ही बुलेट मोटरसाइकिल व दो लाख रुपये नगद की मांग किया था।
काफी मान मनौव्वल के बाद विदाई हुई थी।शादी के बाद पति समेत सास ससुर देवर व जेठानी कम दहेज को लेकर ताने मारने शुरू कर दिया।प्रार्थनी लगभग एक वर्ष तक किसी तरह अपने ससुराल में रही उसके बाद पति मानसिंह सहित सभी घर वाले एक राय होकर दिनाँक 23/7/2023 को मारा पीटा व सारी रात बंधक बनाये रखा व दूसरे दिन पति मानसिंह ने मोटरसाइकिल से मायके में गांव के किनारे छोड़कर चले गए कहाकि बिना दहेज लाये दिखाई दी तो जान से मार दूंगा।
प्रार्थिनी ने घर पहुँच कर अपने माता पिता से आप बीती बताई।प्रार्थिनी पटरंगा थाना पहुंचकर अपने पति मान सिंह,ससुर गुड्डू वर्मा,सास मंजू देवी,देवर अमन वर्मा,जेठ सचिन वर्मा,व जेठानी रोशनी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।