Breaking News

मवई अयोध्या – जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

फरियादियों की लगी लंबी कतार

रूदौली तहसील में शनिवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ जिसमें कुल 318 मामलें पेश हुए जिनमें 5 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया । आज पेश हुए मामलों में जहां सबसे अधिक मामलें राजस्व विभाग से संबंधित पेश हुए वहीं नगर में हटाये जा रहे अतिक्रमण का मुद्दा भी मुख्य रूप से छाया रहा ।

रूदौली तहसील सभागार में जिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आज के इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की लगी लम्बी कतार लगी रही । जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया । आज आये कुल 318 मामलों मेंअत्यधिक मामलें राजस्व से सम्बंधित रहे जिनमें 5 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया । आज के तहसील दिवस में प्रमुख रूप से नगर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का मुद्दा छाया रहा इस संबंध में व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा गया । इस संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से बताया कि जितने भी अतिक्रमण लोकनिर्माण विभाग की जमीन पर किये गए हैं उन्हें हर हाल में मुक्त कराया जाएगा । इस दौरान जिलाधिकारी नीतीश कुमार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, विधायक रामचन्द्र यादव, एसडीएम स्वप्निल यादव सहित तहसील प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …