Breaking News

मवई अयोध्या – मासिक बैठक के बाद किसान यूनियन ने सौंपा 7 सूत्री मांग पत्र

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

भारतीय किसान यूनियन की आयोजित मासिक बैठक के बाद उपाध्यक्ष रवि शंकर पांडे की अगुवाई में 7 सूत्री मांग पत्र उपजिलाधिकारी रुदौली को सौंपा गया।
मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि राशन कार्ड के संबंध में जो व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है या जो व्यक्ति अपात्र हैं उनका नाम काटकर पुनः नए राशन कार्ड पात्र व्यक्तियों के नाम जारी किया जाए।रुदौली क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा पशुओं के द्वारा जो फसलों का नुकसान व खतरा बना हुआ है सरकार की मंशा के अनुसार जानवरों का उचित प्रबंध किया जाए।कोटेदार के द्वारा राशन कार्ड पर दिए जा रहे गल्ले का सही वजन नहीं मिल पा रहा है जिसकी जांच कराई जाए।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासीय सूची में अपात्र व्यक्तियों का नाम निकाल कर गरीब बेघर पात्र व्यक्तियों का नाम सूची में शामिल किया जाए।तहसील रुदौली के समस्त ग्राम के तालाब की भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा हटाया जाए व तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाए।ग्राम जरायल खुर्द में नाली निर्माण चल रहा है इसमें नाली की ऊंचाई बढ़ाई गई है नाली के बगल लगे ईंट के खड़ंजे की मरम्मत करते हुए रोड बनाया जाए।ग्राम जरायल खुर्द गाँव के किनारे पुलिया काली रोड से प्राथमिक विद्यालय जरायल खुर्द तथा भवानी भीख के घर के सामने मोड़ से आरसीसी रोड बनाया जाये।
उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने कहा कि मांग पत्र की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर शंकर पाल पांडे,रामचंद्र विश्वकर्मा,राजकुमार यादव,वेद प्रकाश,रामकुमार,राजकुमारी सहित तमाम किसान यूनियन नेता मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …