Breaking News

मवई अयोध्या – विश्व कीड़ा दिवस पर 90 हजार एल्बेंडाजोल टेबलेट का किया गया वितरण

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में विश्व कीड़ा दिवस मनाया गया जिसमें क्षेत्र के सभी विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य संस्थाओं में आरबीएस के टीम के द्वारा 1 से 19 वर्ष के बच्चो को एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया।
बता दें कि आरबीएसके के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर डॉ0 राजीव कुमार यादव के द्वारा क्षेत्र के लाला राम कुमार इंटर कॉलेज पटरंगा मंडी,कृष्णावती रामनरेश महाविद्यालय पूरे मुरली मखदुमपुर,राजकीय विद्यालय कोदनिया,मां गुरु देवी इंटर कॉलेज कामाख्या धाम,आंगनबाड़ी केंद्र मवई व क्षेत्र के सभी मदरसों एवं निजी विद्यालयों में विश्व कीड़ा दिवस के अवसर पर बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया।जिसमें बताया गया कि साल में लगभग 2 बार बच्चों को इन कीड़ों से मुक्ति पाने के लिए एल्बेंडाजोल टेबलेट का खाना अति जरूरी है।जिससे जो हम भोजन करते हैं उसको वह सभी मिलकर आसानी से जल्दी पचा सके।इन सभी संस्थाओं में आरबीएस के टीम के द्वारा एल्बेंडाजोल की 90 हजार टेबलेट का वितरण किया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …