Breaking News

सर्प दंश से हुआ विवाहिता की मौत।

रिपोर्ट अभीषेक चौबे

 

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का मामला ककरही – गोला थाना क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग गांव में बीती रात सर्प दंश से एक 24 वर्षीय  विवाहिता की मौत हो गयी।परिवार के लोगों ने दवा दारू एवं झाड़ फूँक के उपरांत थक-हारकर अन्तोगत्वा मृतका के शरीर को सरयू में प्रवाहित कर दिया। थाना क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग निवासी  छन्नेलाल की  विवाहिता पुत्री रुचि उम्र 24 वर्ष बीती रात रोज की भांति खाना खाकर घर के अंदर चारपाई पर सोई थी।इसी बीच कोबरा साँप ने उसे आकर डंस लिया।उस वक्त तो उसे साँप काटने की सही जानकारी नही हुई लेकिन कुछ देर बाद जैसे ही साँप का जहर भिनता गया।वैसे ही उसकी शरीर शिथिल पड़ती गयी।जानकारी होने पर घर के लोगों ने आनन-फानन में उसे झाड़-फूँक कराकर दवा के लिये ले जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।जिसके बाद परिवार लोगो ने मृतका के शरीर को केले के पेड़ में  बांधकर उसे सरयू में प्रवाहित कर दिया।मृतका दो बहनों एवं एक भाई के बीच तीसरे नंबर की थी तथा इसके पास अभी कोई बच्चे नही थे।लगभग तीन पहले ऐसे ही रात को सोते समय इसके चाचा को भी सर्प ने डंस लिया था।लेकिन उसका सही समय से इलाज हो गया जिसके कारण उसकी जान बच गयी थी। संपेरा ने घर से निकाला विशालकाय कोबरा ककरही – विवाहिता की मौत के बाद घर के लोगो ने संपेरा बुलवाकर जब उससे पूरा घर खंगलवाया तो घर के अंदर से एक विशालकाय कोबरा सर्प निकला।जिसके बाद उसने उसे नियंत्रण में करते हुये डिब्बे में भरकर ले जाकर कही दुर छोड़ दिया।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …