Breaking News

मडहानदी ने निचले इलाकों में मचाई तबाही सैकड़ों एकड़ खड़ी फसलें जलमग्न प्रशासन बना अंजान

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के निचले इलाकों में बहने वाली तमसा नदी ने भयंकर तबाही मचाई है जहां एक ओर सैकड़ों एकड़ खड़ी फसलें जलमग्न हो गई हैं वहीं दूसरी ओर आवागमन के लिए बना अमावा सूफी से सधारपुर मार्ग का एकमात्र पुल जमींदोज होने के कगार पर है पुल के ऊपर 2 फुट से लेकर 3 फुट तक पानी भरा हुआ है अमावासूफी गांव के रहने वाले किसान भूती प्रसाद राम कुमार संतोष मिश्रा आदि लोगों ने बताया कि उनकी तमाम धान की खड़ी फसल पानी में डूब गई है और उनका परिवार अब पूर्ण रूप से तबाह हो गया है इन किसानों के पास तमसा नदी में ही खेती करने के योग्य जमीन है जहां पर 3 से 4 फुट तक पानी भर गया है अमावा सूफी के बगल स्थित ग्राम रामनगर के किसानों की भी फसलें पानी में डूब गई है जबकि बेतौली रसूलपुर सधारपुर बेतौली आदि गांव में किसान तमसा में आई बाढ़ से तबाह हो गए हैं इस संबंध में अब तक किसी जनप्रतिनिधि व तहसील के जिम्मेदार प्रतिनिधियों ने गांव में जाकर हाल-चाल लेने तथा पीड़ित किसानों से बात करने की जहमत नहीं उठाई है तहसील प्रशासन से ग्रामीणों की गुहार के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही जलभराव के कारण तबाह हुई फसलों की जांच कराकर फसलों के मुआवजे के लिए तहसील प्रशासन ने कोई कार्य शुरू किया है मिल्कीपुर तहसील के बकौली अमावा सूफी ओरवा चंदौरा डीली सरैया कंईकला कीन्हूपुर मंजनाई आदि गांव में तमसा नदी ने अपना भयंकर रूप दिखाना शुरू कर दिया है
जबकि रुदौली तहसील के रसूलपुर बेतौली सधारपुर आदि गांव में तमसा नदी में बाढ़ के कारण बड़ी मात्रा में फसलों की तवाही देखने को मिल रही है जनप्रतिनिधियों ने भी इस मामले में मौन साध रखा है देखना होगा कि तहसील प्रशासन जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि इस मामले में क्या सहयोग करते हैं
रुदौली तहसील में स्थित ग्राम पंचायत सधारपुर मांगी चांदपुर चमरूपुर आदि गांवों को जोड़ने वाले अमावा सूफी सधारपुर मार्ग पर स्थित तमसा नदी में बना पुल पानी में डूब गया है और उसके ऊपर से पानी तेज रफ्तार से बह रहा है यहां पर पुल के ऊपर दो से 3 फुट पानी भरा हुआ है इसी रास्ते से तमाम ग्रामीण राम नगर गदुरही बाजार व गहनाग मेला की तरफ आते हैं और मिल्कीपुर के ग्रामीण इसी रास्ते से रूदौलीऔर बड़ागांव को जाते हैं ये रास्ता भी पूर्ण रुप से बंद हो गया है फिर भी लोग जोखिम में जान को डालकर पानी में होते हुए आने जाने का कार्य कर रहे हैं कभी भी पुल पानी में बह सकता है इस संबंध में मिल्कीपुर के उप जिलाधिकारी दिग् विजय प्रताप सिंह से जब बात की गई तो उनका कहना था कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है शीघ्र ही नुकसान का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग की टीम को भेजा जाएगा प्रभावित गांव में सर्वे करवाकर शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …