Breaking News

किसानो ने सड़क निर्माण को लेकर जताया विरोध किया प्रर्दशन


किसान कार्य रोकने के लिए एक सप्ताह का मांग रहे थे समय

प्रशासन ने किसानो की नही सुनी बात कार्य शुरू

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर / सहजनवा। औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा द्वारा जीरो प्वाइंट से कालेसर तक कराये जा रहे सड़क निर्माण में किसानो द्वारा किये जा रहे मांग को प्रशासन ने नही सुना। तीसरे दिन भी सड़क का निर्माण चल रहा था।

वृहस्पतिवार को जैसे ही उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय और गीडा प्रशासन निर्माण स्थल पर पहुचे तो किसानो ने सड़क निर्माण का कार्य रोकने के लिए आग्रह करते हुए एक सप्ताह का समय मांगा। जिसको प्रशासन ने अनसुना कर दिया और सड़क निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया। इसके बाद किसान प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। किसान प्रशासन से मांग कर रहे थे कि भूमि में बूआई की गयी फसल कट जाने दिया जाय तथा गीडा प्रशासन द्वारा जो पुराने सर्किल रेट से मुआवजा दिया है उसे वापस ले तथा नये सर्किल रेट से मुआवजा दिया जाय लेकिन गीडा प्रशासन किसानो की कोई बात सुनने को तैयार नही था। इस दौरान सपा नेता मनोज यादव भी किसानो के समर्थन आ गये और मौके पर मौजूद अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने की अपील किया लेकिन प्रशासन किसी तरह से समझौता करने को तैयार नही हुआ। फिलहाल तीसरे दिन में सड़क का निर्माण चालू था। वही शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात थे। प्रर्दशन के दौरान रामसागर, रामदेव, लालचंद, जोगिदरं, ओमकारा, गंगा सिंह, सोनू यादव, सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

इस दौरान एसीईओ रत्नेश सिंह वरिष्ठ प्रबंधक सिविल शरद नन्द मिश्र प्रबंधक सुरेश यादव अवर अभियंता बृजेश अग्रहरि जयशंकर प्रसाद चौकी इंचार्ज अभिषेक राय सहित भारी पुलिस बल और पीएसी के जवान मौजूद थे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …