Breaking News

हरपुर बुदहट चौराहे पे शराब की दुकानों पर वसूल रहे हैं मनमाना दाम।

रिपोर्ट सत्य प्रकाश यादव

 

गोरखपुर। सीएम योगी के गृह जनपद  गोरखपुर में कालाबाजारी जोरों पर है। गोरखपुर के हरपुर बुदहट चौराहे की जहां सरकार की तरफ से  देसी शराब का रेट ₹50 तय किया गया है लेकिन ठेका मालिकों की मनमानी 50 की जगह 55 और रात्रि 8:00 बजे के बाद जब लोकडाउन के समय  बाद से 60 से 100 रूपये में बेचीं जाती है शराब। सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी इन शराब माफियाओ पर कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है। कही ना कहीं इसमें आबकारी विभाग की भी मिलीभगत  हो सकती है इसी वजह से शराब माफियाओं का हौसला बुलंद है। वहां जाकर हमने बात की  शराब पीने वालों से उनका कहना है कि सुबह 7:00 बजे से लेकर  रात्रि 8:09 बजे 10:00 बजे तक यहां आप कभी भी आए तो आपको आसानी से शराब मिल जाएगी फर्क सिर्फ इतना है 50 की जगह 55 से लेकर 100 तक में देते हैं वहीं सरकार का कहना है कि अगर इस तरह की कोई बात आती है तो तत्काल प्रभाव से ठेके का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …