Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस पर मजदूर कांग्रेस किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

अनूपपुर , विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर द्वारा फिल्टर हाउस रेलवे कालोनी में आवंला , नीम , गुलठमोहर के वृक्ष लगाए वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी देते रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के कोषाध्यक्ष जयंतोदास गुप्ता ने बताया की रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के एस मूर्ति एवं मंडल समन्वयक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार , सी आई सी प्रभारी व संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव के निर्देश के तहत मजदूर कांग्रेस के पंचशील कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष 05 जून से 15 अगस्त तक वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाता है ,

उसी के तहत आज 05 जून 2021 को अनूपपुर में रेलवे मजदूर कांग्रेस ने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , विशिष्ट अतिथि सर्व श्री मुख्य स्टेशन अधीक्षक अनूपपुर रविशंकर मोहंती , सेक्शन इंजीनियर कार्य अरविंद कुमार रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी एम एल यादव , रेल पथ निरीक्षक अनूपपुर अमर कुमार , अतिथियों ने भी वृक्षारोपण किया

वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी देते हुए रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के शाखा सचिव रामदास राठौर ने बताया कि रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर द्वारा विगत 7 वर्षों से लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम करते हुए फिल्टर हाउस रेलवे कॉलोनी में नया रेलवे आंवला पार्क में लगभग 50 आंवले के पेड़ लगाकर उसको संरक्षित करते हुए एक मिसाल कायम की है आज रेलवे आंवला पार्क अनूपपुर में आंवले के वृक्ष 20 से 30 फीट के होकर फल देने लगे साथ ही साथ रेलवे स्टेशन से हनुमान मंदिर तक नीम के वृक्ष लगाकर उनका लगातार ध्यान दिए जाने के कारण वह वृक्ष भी बड़े हो गए हैं रेलवे मजदूर कांग्रेस सिर्फ वृक्षारोपण कर उसे भूलने के बजाय लगाए गए वृक्षों को लगातार बचाने का प्रयास भी करती है विश्व पर्यावरण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्य है

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनूपपुर नगर के पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता चेतन मिश्रा हिमांशु बियानी राजेश शुक्ला अमित शुक्ला व शहर के कांग्रेस के नेता सत्येंद्र स्वरूप दुबे बाबा खान अजय अंतरा और उपस्थित रहे रेलवे मजदूर कांग्रेस के शाखा पदाधिकारी कार्यकारी अध्यक्ष विवेक राय , सहायक सचिव संजीव राव , संतोष पनगरे , सदाशिव पांडे , सुमित सिंह , आर के साहू आदि उपस्थित रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …