Breaking News

केसरिया हिन्दू परिसद अखण्ड भारत ने लोगो को दिया संदेश।

अखिल भारती केसरिया हिंदू परिषद अखंड भारत के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में आम का पेड़ लगाकर लोगों को को संदेश दिया कि वृक्ष हमारे देश की अमूल्य निधि तथा धरोहर हैं, हमें उनके अस्तित्व को हर हालत में बचाए रखना चाहिए साथ ही साथ बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण मानव ने जो वृक्षों की अप्रत्याशित कटान कर अपने व्यक्तिगत लाभ को बढ़ावा देकर जिस तरह से वृक्षों को नुकसान पहुंचाया है यह उसी का परिणाम है कि वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा निरंतर कम होती जा रही है ।

ऑक्सीजन की इस कमी की पूर्ति का एकमात्र उपाय पेड़ लगाना ही है । शास्त्रों में कहा गया है कि एक पेड़ 10 पुत्रों के समान होता है ।वृक्षारोपण के इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व प्रचारक प० दिग्विजय नाथ द्विवेदी जी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ मानव हित में सभी लोगों से एक- एक पेड़ लगाने का अनुरोध किया तदोपरांत प्रदेश अध्यक्ष पंडित महंत प्रेमनाथ गिरी जी ने पेड़ की महत्ता के बारे में बता कर लोगों को जागरूक किया और अंत में प्रदेश प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र ने पेड़ों की उपयोगिता को कुछ उदाहरणों के माध्यम से सभी को समझाया तथा इस सच्चाई से सभी को अवगत कराया कि पेड़ के बिना मानव जीवन असंभव है। वृक्षारोपण के इस अवसर पर जिले व तहसील स्तर के पदाधिकारी गण पंडित शत्रुघ्न मिश्रा, पंडित प्रदीप चतुर्वेदी, प०सतीश पांडे, आशीष मणि त्रिपाठी, हरिओम पांडे ,अभिषेक दुबे, पवन दुबे, मंदिर महंत सुरेश जी ,सतीश कुमार मिश्र, अरुण पांडे ,अजय दुबे,विपिन चौबे,आनंद शर्मा,धनंजय मिश्र,प्रेमसागर चौबे,किशन मिश्र,अविनाश पांडेय तथा पवन तिवारी उपस्थित रहे।

फणीन्द्र कुमार मिश्र संवाददाता सिसवा बाजार

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …