Breaking News

इंडो नेपाल सीमा के रास्तों एवं नाकाओ पर वाहनों की सघन हुयी चेकिंग

Ibn24×7news
महराजगंज
इंडो नेपाल सीमा पर उपाधीक्षक /क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे ने स्थानीय पुलिस एसएसआई ठूठीबारी व चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर तथा एस एस बी के साथ तस्करी हेतु प्रयोग होने वाले रास्तों एवं नाकाओ पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में पगडंडियों एवं नो मैंस लैंड पर पैदल पगडंडी गस्त किया गया।इस बाबत क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि इस मौसम में भारत से बड़े पैमाने पर खाद की तस्करी की जा रही थीजिसे रोकने के लिए थाना निचलौल व थाना ठूठीबारी में तस्करी के लिए प्रयोग होने वाले सभी 22 पॉइंट्स पर पुलिस पिकेट लगाकर नाकेबंदी की गई है तथा एसएसबी के साथ पगडंडियों के रास्ते निरंतर पगडंडी गस्त किया जा रहा है तथा खाद तस्करी पर पूर्णतया विराम लगा दिया गया है।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …