Breaking News

ट्रक खरीदने के डेढ़ साल बाद हुयी ब्लैक लिस्टेड होने की जानकारी

Ibn24×7news
नौतनवां महराजगंज
जनपद महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के एक व्यक्ति को ट्रक खरीदना परेशानियों का सबब बन गया है क्योंकि खरीददार जब फिटनेस बनवाने गोरखपुर आरटीओ पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। अब डेढ़ साल बाद इस ट्रक के ब्लैक लिस्टेड होने की जानकारी हुई और इसे बेचने वालों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। बाबते चले कि 18 माह पूर्व करुआवल निवासी राजेन्द्र यादव ने नौतनवा के एक शख्स से 9.75 लाख रुपये में ट्रक खरीदा।वह गोरखपुर आरटीओ आफिस से अपने नाम ट्रक को ट्रांसफर करा लिया तथा हर माह टैक्स भी जमा हो रहा था। इसी बीच 18 मई को ट्रक का फिटनेस बनवाने गोरखपुर आरटीओ गया तो पता चला कि इस नंबर का ट्रक ब्लैक लिस्टेड है। नागालैंड में फर्स्ट रजिस्ट्रेशन है।इतना सुनते ही राजेन्द्र के हाथ-पांव फूल गए। तत्काल ट्रक बेचने वाले से संपर्क कर सारा मामला बताया लेकिन बेचने वाले ने पल्ला झाड़ लिया। अंत में राजेन्द्र ने कोल्हुई पुलिस की शरण ली और कार्रवाई के लिए तहरीर दी। इस मामले में पुलिस ने ट्रक बेचने वाले सुशील कुमार पाठक व कुलदीप सिंह के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471 व 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया। एसओ अभिषेक सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …