Breaking News

मच्छरों का बढ़ता प्रकोप,जनता परेशान

Ibn24×7news
लक्ष्मीपुर महाराजगंज
जनपद महाराजगंज के ग्राम सभा एकमा में मच्छरों की बढ़ती संख्या से लोगों को काफी परेशानी हो रही है ।मच्छरों के प्रकोप से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है । सोते -जागते ,उठते -बैठते हर वक्त मच्छरों का भिनभिनाहट और डंक से लोग परेशान हैं।बारिश होने से जगह -जगह जल जमाव से मच्छरों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है ,ऐसे में लोगों को मलेरिया , डेंगू बुखार , चिकनगुनिया आदि गम्भीर बिमारी का डर सता रहा है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। ग्राम सभा एकमा में फोगिंग कब हुआ किसी को याद नहीं । मच्छरों को भागने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला क्वायल, मच्छर अगरबत्ती आदि भी कारगर साबित नहीं हो रहा है। क्वायल का धुआं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, इसलिए लोग इसका उपयोग करने से बच रहे हैं। शाम ढलने के बाद मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ जाता है कि लोगों का चैन से बैठना भी दूभर हो जाता है। नालियों की सफ़ाई न होने से नालियों में दुषित जल का जमाव है जिसके कारण मच्छरों की तादाद तेजी से बढ़ रही है।इस बाबत ग्राम प्रधान एकमा तजेन्द्र पाल उर्फ गोल्डी सिंह ने कहा कि जल्द ही सभी टोलों पर फांगिग कराया जायेगा।खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमरनाथ पाण्डेय ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …