Breaking News

इनर व्हील क्लब ऑफ गोरखपुर ने भव्य दिवाली मेला का आयोजन किया

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ गोरखपुर द्वारा कन्याओं एवं महिलाओं के उत्थान एवं सहायतार्थ हेतु पॉलिथिन मुक्त “अलंकृत” दिवाली मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन “मंद बुद्धि संस्थान” के बच्चों द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इनर व्हील क्लब एक चैरिटी क्लब है और यह दिवाली मेला कन्याओं, ज़रूरतमंद महिलाओं एवं अनाथ, विकलांग बच्चों को सहायतार्थ और उत्थान के लिए हर वर्ष लगाया जाता है। इस मेले से जो भी धनराशि एकत्रित होती है वह सामाजिक कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार खर्च की जाती है। क्लब अध्यक्षा सोनिका नंदवानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मेले के मुख्य आकर्षण विभिन्न तरह के स्टॉल्स जिनमे दिवाली से सम्बंधित वस्तुएँ, डिज़ाइनर कपड़े, ज्वेलरी, गेम्स, लज़ीज़ व्यंजन, आकर्षण उपहार आदि रहे। मेले में लगभग 63 स्टॉल्स लगाए गए। गोरखपुर के अलावा लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, कोलकाता आदि शहरों के भी स्टॉलस थे। चार ज़रूरतमंद परिवार को क्लब द्वारा निःशुल्क स्टॉल दिए गए जिससे वे अपने हाथों द्वारा बनाये गए वस्तुएँ बेचकर अपनी आय कर सकें।

“Fogsi” प्रेसिडेंट डॉ अमृता सरकारी द्वारा सर्वाइकल कैन्सर पर “टॉक शो” हुआ। इस अवसर पर डॉ० रीना श्रीवास्तव, डॉ० प्रतिभा गुप्ता और डॉ० सुरहीता करीम ने भी कैन्सर से रोकथाम के बारे में जानकी दो। इस बीमारी से रोकथाम के लिए क्लब द्वारा मेले में उपस्थित लोगों ने अनुदान भी किया। विशिष्ट अतिथियों में एस पी सिटी कृष्ण कुमार विशनोई, एम्स डायरेक्टर डॉ० सुरेका किशोर, पूर्व मेयर अंजू चौधरी एवं सरोज जे० पी० पांडे थे। विकास केजरीवाल ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ एवं ऐशप्रा ग्रुप के द्वारा मेले को स्पोंसर किया गया। हमारे मीडिया पार्टनर रेडियो सिटी के प्रतिनिधियों द्वारा अच्छे गेम्स खिलाया गया एवं क्लब सदस्या रितु खुल्लर ने भी मन मोहक़ गेम्स खिलवाए।
इस अवसर पर पी डी सी उषा अग्रवाल, अध्यक्षा सोनिका नंदवानी, सचिव अनिता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुरहीता करीम, आइ एस ओ राधा सराफ़, एडिटर रीता केजरीवाल, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर मधु कमानी, ज़ोनल हेड सरोज अग्रवाल, सुमित्रा अग्रवाल, पवी मल्होत्रा, रितु खुल्लर, सुनीता स्याल, रेखा गुप्ता, कविता त्रिपाठी एवं अन्य सदस्याएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …