Breaking News

“आजादी का अमृत महोत्सव पर रंगोली का आयोजन “

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय की एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स (15 यू०पी० गर्ल्स बटालियन) द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव जो केंद्र सरकार के आदेश से राज्य सरकार के दिशा निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रम में से रंगोली का आयोजन एनसीसी गर्ल्स कैडेट द्वारा किया गया। जिसमें गर्ल्स कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा देशभक्ति के भाव से भरी रंगोली देश के प्रति सैनिक के बलिदान को याद करते हुए स्वर्णिम भारत के लिए भावना, साधना प्रेरणा से प्रेरित हो, यह आयोजन किया।
इस मौके पर कॉलेज के सेक्रेटरी डॉ० जे०के० लाल तथा प्राचार्य Dr. R.N. Samuel उपस्थित थीं। जिन्होंने अपने आशीर्वचन द्वारा कैडेट्स को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने लिए प्रेरित किया।
यह कार्यक्रम कॉलेज की एसोसिएट एन०सी०सी० ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ० निधि लाल तथा 15 यूपी गर्ल्स बटालियन के एडम ऑफिसर मेजर महुआ के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ० प्रभा, डॉ० सी०पी० गुप्ता, डॉ० सुशील, डॉ० विकास तथा अनेक शिक्षक गण उपस्थित थे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …