Breaking News

जिला पर्यटन एवं संस्कृति प्रोत्साहन परिषद के गठन के संदर्भ में जिलाधिकारी कार्यालय में हुयी एक आवश्यक बैठक

Ibn24×7news
महराजगंज
जनपद महराजगंज में जिला पर्यटन एवं संस्कृति प्रोत्साहन परिषद के गठन के संदर्भ में बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति प्रोत्साहन परिषद का गठन किया गया। इस समिति की स्थापना पूर्व के जिला पर्यटन प्रोत्साहन समिति के स्थान पर किया जा रहा है।

परिषद के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे जबकि उनके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी सहित 22 अन्य अधिकारी इसके पदेन सदस्य होंगे। सांसद व विधायक सहित जनप्रतिधि इसके विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। समिति का कार्य पर्यटन व संस्कृति प्रोत्साहन से संबंधित योजनाओं का जनपद में प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना व जनपद में पर्यटन व संस्कृति के विकास के संदर्भ में मंच प्रस्तुत करना होगा। इस बाबत जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी गोरखपुर रविन्द्र मिश्र को निर्देश दिया कि परिषद के गठन संबंधी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करते हुए परिषद के बैठक को आहूत करें ताकि निर्धारित एजेंडा पर चर्चा करते हुए उपयुक्त पर्यटन व संस्कृति प्रोत्साहन हेतु उपयुक्त कार्ययोजना तैयार की जा सके।उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से, बाबा गोरखनाथ मंदिर के सुंदरीकरण, रामग्राम अतिथि भवन व देवदह अतिथि भवन के प्रगति के संदर्भ में जानकारी ली। इस बाबत क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि देवदह में कार्य शीघ्र आरम्भ होगा जबकि रामग्राम का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।जिलाधिकारी ने देवदह के भूमि पूजन को स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में सम्पन्न कराते हुए कार्य को जुलाई के अंत तक शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाबा गोरखनाथ मंदिर के सुंदरीकरण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता रमेश मिश्रा, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी व जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …