Breaking News

अस्पताल मे सीबीसी व एक्शरे मशीन की जांच अभाव में मरीज परेशान जांच के लिये प्राईवेट क्लीनिक कराने को ठोकरे खाने को मजबूर

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद– कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगी सीबीसी व एक्स रे मशीन द्वारा जांच नही होने से मरीज परेशान दर दर ठोकरे खाने मजबूर है। जांच के लिये प्राइवेट क्लीनिक की शरण ले रहे हैं। जिससे समय व धन का अपव्यय के साथ मरीजों को परेशानी हो रही है। दूसरा ग्रामीण क्षेत्र में डेगू बीमारी का प्रकोप जारी व सरकार निःशुल्क जांच की सुविधा होने के बाद कर्मचारी उपलब्ध नही होने व अधिकारियों देखरेख के अभाव निःशुल्क जांच सुविधा नकारा साबित होने से मरीज परेशान हो रहे।

ग्रामीणों ने सीबीसी व एक्शरे मशीन जांच की सुविधा सूचारू से करने की मांग की। ( 20 दिन पहले एक्स-रे मशीन कार्यरत रेडियो ग्राफर का ट्रांसफर हो गया । इसलिए एक्स-रे मशीन से एक्स-रे नही हो रहे व सीबीसी की मशीन खराब हो गयी मशीन सही कराया , यूपीएस लगने के बाद जांच शुरू हो जायेगी ” चिकित्सा अधिकारी श्री राम वर्मा बीगोद”) ( सीबीसी मशीन दो महीने से खराब, ईन्जिनियर ठीक कर गया, इनवर्टर लगने पर मशीन से जांच शुरू की जाएगी व एक्स रे मशीन चालू है कर्मचारी का ट्रांसफर हो गया ” लेब टेक्नीशियन जगनाथ गुर्जर”)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डमी वॉलंटियर्स को भेज चेक पॉइंट्स का किया जाएगा निरक्षण:लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार …