Breaking News
वाल्व के लीकेज होने से समस्या हो रही है। कल वाल्व बदलने से पानी व्यर्थ व्यर्थ बहना बंद हो जायेगा "' कनिष्क अभियंता आनंद टेलर बीगोद"

जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से व्यर्थ बहता हजारों लीटर पानी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से व्यर्थ बहता हजारों लीटर पानी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं बीगोद— कस्बे के भीलवाड़ा मार्ग के जलदाय विभाग के परिसर में बनी टंकी जलदाय विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की अनदेखी खामियाजा भुगत रही। जलदाय परिसर में सूचना बोर्ड , गंदगी के साथ देखरेख अभाव होने से प्रतिदिन पानी टंकी से हजारों लीटर पानी व्यर्थ मे बह रहा जिससे सरकार हजारों रूपये का नुकसान हो रहा। ग्रामीणों ने सूचना बोर्ड, सफाई कराने, व्यर्थ पानी रोकने की मांग की।

वाल्व के लीकेज होने से समस्या हो रही है। कल वाल्व बदलने से पानी व्यर्थ व्यर्थ बहना बंद हो जायेगा “‘ कनिष्क अभियंता आनंद टेलर बीगोद”

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डमी वॉलंटियर्स को भेज चेक पॉइंट्स का किया जाएगा निरक्षण:लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार …