Breaking News

सिसवा में लो वोल्टेज की समस्या व व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर जिला अधिकारी के नेतृत्व में हुयी बैठक

रिपोर्ट मनोज शर्मा

ब्यूरो चीफ महराजगंज

आज जिलाधिकारी कार्यालय महराजगंज में जिलाधिकारी महराजगंज उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में आहूत जिला उद्योग बन्धु समिति,औद्योगिक इकाइयों के कानून व सुरक्षा से सम्बंधित एवं व्यापारियों के समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के साथ जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के जनपद महराजगंज के जिलाध्यक्ष सुरेश रूंगटा , जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल,जिला मंत्री संजय जायसवाल ,काशीनाथ वर्मा , पशुपतिनाथ गुप्त ,अनिल कुमार ,विजय जायसवाल , महेन्द्रनन्द जायसवाल, अजयराज कसौधन ,नगर अध्यक्ष महराजगंज सुधाकर पटेल व विवेक गुप्ता उपस्थित होकर समस्याओ के क्रम में बताया कि gst में दुकान में आग लगने व चोरी होने पर कोई मुआवजा नही मिल रहा है जबकि रजिस्टर्ड व्यापारी को मुआवजा मिलना जरूरी है केवल दुर्घटना बीमा मिल रहा है ।अंत में जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल ने सिसवा बाजार सहित जनपद के कई क्षेत्रों में भारी विद्युत कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से आमजन व व्यापारियों को होने वाली समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। समस्याओं व मांगों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …