Breaking News

राष्ट्रीय राजमार्ग की पटरी पर अवैध कब्जा

 

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। भागीरथी पेट्रोल पंप से लेकर सहजनवां तक एनएच 28 सड़क के पटरी पर कबाड़ के कारोबारी और आरा मशीन के लकड़ी व्यवसाईयो का लकड़ी रख कर कब्जा अवैध किया है, जिससे
आने जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ये लोग सड़क की पटरी पर कब्जा करके राहगीरों के लिए यमराज बने बैठे हैं। लोगों को मौत के हवाले पहुंचाने के लिए आमदा है यह कबाड़ और लकड़ी के व्यवसाई।

एनएच 28 सड़क पर चलने वाले साइकिल और मोटरसाइकिल वालो का रोज होता है मौत से एक एक हाथ।

कारण सड़क की पटरियों पर यह लकड़ी व्यवसाई और कबाड़ के व्यवसायियों का है अवैध कब्जा

पीछे से आ रहे ट्रक और बसों से जान बचाने के लिए लोग सड़क छोड़ के पटरी की तरफ भागते हैं लेकिन इन पटरियों पर है इन कारोबारियों का अवैध कब्जा होने के चलते राहगीरों को किसी बड़े दुर्घटना का अंदेशा बना रहता हैं

पूरा मामला सहजनवां तहसील के भीटी रावत चौराहे से ले कर सहजनवा थाने चौराहे तक का हैं ।

जहां इन कबाड़ के कारोबारी और आरा मशीन की लकड़ी के कारोबारियों पर कब होगी सख्त कार्रवाई

क्या सहजनवा तहसील के उच्च अधिकारी इस रास्ते से नहीं आते जाते क्या इनकी नजर इस पर नहीं पड़ती। आखिर इन अवैध पटरी पर कब्जा किए हुए कारोबारियों पर कार्रवाई कब होगी। क्या शासन प्रशासन किसी बड़े दुर्घटना के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठा रहेगा या इन पर होगी कार्यवाही

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …