Breaking News

604 महिला ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअल जुड़कर सशक्तिकरण बनने को गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष व सीडीओ ने दिया जोर।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान दिव्या आर्य सिंह तथा सीडीओ इंद्रजीत सिंह जनपद की 604 महिला ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअल ऑनलाइन जुड़कर महिला ग्राम प्रधानों को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने के लिए दिया जोर। नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान से दिव्या आर्य सिंह ने कहा कि समय पर धनराशि भी महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाना हैं। इसके लिए वह महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाना चाहती है मनरेगा योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं में भी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा कर सकें। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान के लिए भी वह पूरी हिम्मत व लगन के साथ काम करेगी व महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध काम करने वालों व उत्पीड़न करने वाले लोगों को सबक सिखाया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति महिलाओं का उत्पीड़न करने का साहस न जुटा सके। सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने ऑनलाइन जुड़कर महिला ग्राम प्रधानों से कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर होकर हरे महत्वपूर्ण बैठकों में स्वयं आएं अपने प्रतिनिधि या पतियों को बैठक में ना भेजें बैठकों में स्वयं आकर आत्मनिर्भर बने जिससे अपना जनपद प्रगति के पथ पर चल सके।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …