Breaking News

एसएसपी के पहल पर 6 माह से लंबित विवेचना सीओ कैम्पियगज ने प्रारम्भ की।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी की पहल पर पीड़ितों को नन्याय मिलना प्रारंभ हो गया शिक्षा अधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह 6 माह से लंबित विवेचना की विवेचना ना करने वाले विवेचको की विवेचना अपने कार्यालय में विवेचना प्रारंभ की संबंधित थानों पर लापरवाह विवेचक के हाथ पाव फुले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने सभी सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी को आदेश दिया हैं कि अगर 6 माह पुराना विवेचना लंबित है तो उसकी विवेचना सीओ करेंगे 2 साल पुराना विवेचना है तो उसका पुलिस अधीक्षक करेंगे 2 वर्ष से ऊपर विवेचना लंबित है तो उस विवेचना को विवेचक एसएसपी के पास लेकर पहुंचेंगे। उस पहल को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह अपने कार्यालय में 6 महीना से लंबित विवेचना को विवेचकों को बुलाकर विवेचना प्रारंभ कर दी है ऐसे में अब वादी को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा अन्य थानों के विवेचकों का हाथ पाव फुल गया ऐसे लापरवाह विवेचको की खैर नहीं हैं अब अपनी अपनी विवेचना समय से न्याय संगत विवेचना करें जिससे वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके सीओ कैम्पियगज अपने कार्यालय में विवेचना की प्रगति व कारण जानकर स्पष्ट रूप से कहा कि लंबित विवेचना अभिलंब न्याय संगत विवेचना करते हुए अग्रिम कार्रवाई करते हुए विवेचक विवेचना प्रेषित करें जिससे वादी को न्याय मिल सके ऐसे ही एक मामले में ऑफिसों का चक्कर लगाते लगाते एक वादी एसएसपी कार्यालय में एसएसपी के पास पहुंचा एसएसपी से बताया कि साहब मुकदमा तो दर्ज है लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला दरोगा जी कुछ नहीं कर रहे हैं पीड़ित के मामले में जब एसएसपी ने जांच कराई तो गुलरिया थाने पर पोस्ट दरोगा अमरुद्दीन की लापरवाही सामने आई एसएसपी ने लापरवाह विवेचक को विवेचना की लापरवाही में सस्पेंड कर दिया था इस पहल से अब है वादी को न्याय संगत है न्याय मिलना प्रारंभ हो जाएगा जिसकी पहल क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अपने कार्यालय में शुरू कर दी है इसी तरह सभी क्षेत्र अधिकारी व पुलिस अधीक्षक अपने-अपने कार्यालयों में विवेचना करना प्रारंभ कर दी है तो लाजमी है कि पीड़ित को न्याय मिलना स्वाभाविक है पहले विवेचक अपना बनाने के चक्कर में विवेचना करने में लापरवाही करते थे और पीड़ित को समय पर न्याय नहीं मिल पाता था पीड़ित इधर-उधर ऑफिसों का चक्कर लगाता रहता था।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …