Breaking News

घर से नाराज़ होकर आई लड़की को जीआरपी पुलिस ने उसके परिजनों को सौंपा

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर जीआरपी पुलिस द्वारा घर से नाराज़ होकर आई एक लड़की को उसके परिजनों को सौंपा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0-1 पर एक लड़की अकेली गुमसुम/उदास बैठी हुई थी जिस पर प्लेटफार्म ड्यूटी पर लगे हेड कांस्टेबल जीशान अहमद को दिखाई दी तो हेड कांस्टेबल ने रेलवे स्टेशन पर लगी चाइल्ड लाइन टीम की सदस्य अंकिता मिश्रा व नीलू तिवारी को जरिये दूरभाष बुलाकर उक्त लड़की से पूछ-ताछ कराया गया तो उसने अपना नाम लगभग इक्कीस वर्षिय जुली सिंह पुत्री अशोक सिंह निवासिनी रामपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर बताया । उक्त लड़की से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह अपने घर से नाराज होकर चली आई थी और अब उसे समझ में नही आ रहा है कि कहा जाऊ । उक्त लड़की की यह बात सुनकर हेड कांस्टेबल जीशान अहमद द्वारा चाइल्ड लाइन टीम की महिला सदस्य अंकिता मिश्रा व नीलू तिवारी के सहयोग से स्थानीय थाना पर लाया गया तो थाना प्रभाऱी निरीक्षक द्वारा उक्त लड़की से चाइल्ड लाइन टीम की महिला सदस्यो की उपस्थिति में पूछ ताछ किया गया तो उक्त लड़की ने अपने घर का मोबाइल नम्बर 9919792015 बताया । जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा सुचना देकर लड़की के परिजनो को बुलाया गया तो लड़की का भाई सनी सिंह स्व0 अशोक कुमार सिंह मोबाइल नं0-9919792015 अपने मित्र अमित गौतम पुत्र लालजी गौतम निवासी ग्राम रामपुर नं0-9582855233 के साथ थाना कार्यालय आये एवं प्रभारी निरीक्षक व चाइल्ड लाइन टीम की उपस्थिति में अपनी बहन जुली सिंह की पहचान किए एवं अपने साथ ले जाने की इच्छा जाहिर किए । उनकी इस बात पर उक्त लड़की जुली से पूछा गया कि आप इनके साथ घर जाओगी तो उसने भी अपने भाई सनी सिंह उपरोक्त के साथ घर जाने की इच्छा जाहिर की । इस पर लड़की जुली सिंह को उसके भाई सनी सिंह को लड़की की इच्छा पर प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में लड़की को भाई के सुपुर्द कर उनके घर के लिए रवाना किया गया ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …