Breaking News

नर्मदा नीर संघर्ष समिति की ललकार जनता की अनदेखी प्रशासन व सरकार को भारी पड़ेगी

 

नर्मदा नीर संघर्ष समिति की ललकार जनता की अनदेखी प्रशासन व सरकार को भारी पड़ेगी, उग्र आंदोलन की चेतावनी
हिंदू सेवा समिति व महाकवि माघ विकास संस्थान आज सोपेंगे ज्ञापन

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल- नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाकर पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर संचालित आंदोलन के तहत रविवार को स्थानीय वाराहश्याम मंदिर सत्संग भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। जिसमें नर्मदा परियोजना के कार्य में देरी व आंदोलन की अनदेखी से नाराज समिति के प्रतिनिधियो ने सरकार व प्रशासन को ललकारते हुए चेताया कि जनता की मांग व आवाज की अनदेखी सरकार व प्रशासन के लिए भारी पड़ेगी। पत्रकारवार्ता के दौरान समिति के वरिष्ठ सदस्य शेखर व्यास, मोहनसिंह सिसोदिया, श्रवणसिंह राव, दिनेश दवे नवीन, संजीव माथूर, जोरावरसिंह राव, जबराराम भाटी, मनोनित पार्षद जंयतिलाल घांची व सांवलाराम परिहार ने बताया कि भीनमाल शहर की आबादी करीब एक लाख का आंकडा पार कर चुकी है।

वर्षा के अभाव में पेयजल का स्तर करीबन हजार फुट तक पहुंच गया है। भीनमाल नगरपालिका परिधि में जमीन में पानी खारा होने की वजह से पीने के योगय नही है। इस कारण विगत करीब १५ वर्षो से भीनमाल शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल का भारी संकट बना हुआ है। वर्तमान में शहर में सात दिन में एक बार मात्र आधा घंटा पेयजल की आपूर्ति होती है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल के लिए लोगो को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष २००८ में तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा भीनमाल सहित जालोर जिले को पेयजल से छूटकारा दिलवाने के लिए नर्मदा परियोजन बनाई गई। जिसमें भीनमाल शहर सहित विधानसभा क्षेत्र के 306 गांवो व करीब 11 सौ ढाणियो के लिए नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजेक्ट बनाया गया था। वर्ष 2013 में राज्य सरकार द्वारा उक्त जालोर जिले के भीनमाल विधानसभा क्षेत्र की जीवन रेखा माने वाली ईआर परियोजना को मंजूर कर बजट आंवटन किया गया,

लेकिन इसके बाद निर्वाचित राज्य सरकार, स्थानीय जनप्रतिनिधियो व प्रशासनिक अधिकारियो की अनदेखी व नर्मदा विभाग के अधिकारियो की लापरवाही की वजह से करीब आठ वर्ष में 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो पाया है। जबकि उक्त योजना का कार्य 2026 में पूर्ण करना प्रस्तावित था। सदस्यो ने बताया कि उक्त परियोजना को शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए लोकसभा व विधानसभा चुनावो के दौरान स्थानीय, राज्य व केन्द्रिय नेताओ को बार-बार अवगत करवाने और स्थानीय प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन व ज्ञापन के बावजूद योजना इसका कोई असर नही हो रहा है।

 

जिसका खामियाजा को क्षेत्रवासिंयो को भंयकर पेयजल समस्या के रूप में भुगतान पड़ रहा है। उक्त समस्या को लेकर नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा गत 8 अगस्त से भगवान वाराहश्याम मंदिर से आंदोलन का आगाज किया गया है। जिसके तहत 16 अगस्त से स्थानीय एसडीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्वितकालीन धरना प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान और अलग-अलग संगठनो द्वारा ज्ञापन व वार्डस्तर पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जो जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके बावजूद उपखंड अधिकारी, जिला कलेक्टर , नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियो, क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियो व राज्य सरकार द्वारा आंदोलन की शक्ति और जनता की आवाज व ताकत को अनदेखा किया जा रहा है।

 

सदस्यो ने चेताया कि सरकार व प्रशासन को जनता की आवाज को अनदेखा करना भारी भूल है। जिसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। सदस्यो ने चेताया कि सरकार व प्रशासन द्वारा आंदोलन को अनदेखा किया गया तो मजबूर आंदोलन को उग्र व बड़ा रूप प्रदान किया जाएगा। ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था की समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सुरेश एम बोहरा, शैतानसिंह भाटी, सतीश सैन व ओमप्रकाश माहेश्वरी आदी समिति सदस्य मौजूद थे।

आज हिंदू सेवा समिति व महाकवि माघ विकास संस्थान ज्ञापन सौपेगी । नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन की गूंज पीएम व सीएम कार्यालय तक पहुंचाने के लिए शहरवासिंयो में खासा उत्साह नजर आ रहा है। जिसको लेकर सोमवार को हिंदू सेवा समिति व महाकवि माघ विकास संस्थान द्वारा ज्ञापन सौपा जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी भाग लेगे। अभियान के तहत मंगलवार को भारत विकास परिषद, बुधवार को भारतीय किसान संघ, गुरूवार को भरूड़ी गांव की मातृशक्ति संगठन व शुक्रवार को ट्रेक्टर यूनियन द्वारा ज्ञापन सौपा जाएगा। 31 अगस्त को जनहित संघर्ष समिति भीनमाल व 1 सिंतबर को सरपंच संघ पंचायत समिति भीनमाल द्वारा ज्ञापन सौपा जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …