Breaking News

गायत्री गौशाला में गो पुष्टि यज्ञ का हुआ आयोजन

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :- शहर के गायत्री गौशाला में कार्तिक शुक्ल अष्टमी को गो पुष्टि यज्ञ का आयोजन हुआ इस अवसर पर महेश व्यास ने कहा की गाय त्रिशक्ति स्वरूपा है ,वेद शास्त्रों के निर्वचन में यज्ञ, गाय ,पृथ्वी ,इंद्र और पर्जन्य को एक-दूसरे का पर्याय बताया है जो व्यक्ति प्रतिदिन गो पूजन करता है उसे सभी तरह के सुख प्राप्त होते हैं। शांतिकुंज हरिद्वार के परिव्राजक हरिकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि गाय संपूर्ण विश्व की माता है उसकी सेवा से सारे मनोरथ प्राप्त होते हैं

इस अवसर पर शंकराचार्य मठ खाण्डादेवल के तीर्थानंद जी महाराज सहित अन्य। संतगण का सानिध्य रहा कार्यक्रम में कन्हैयालाल खंडेलवाल , कोलचंद सोनी , मीठालाल जांगिड़, दिनेश दवे नवीन, जोगाराम पटेल, जगदीश वैष्णव , हंसराज सोनी, हेमंत ठाकुर जवाहरलाल , आसुसिंह राव ,नरेश सोनी , जबरारामभाटी सहित कई लोग उपस्थित थे यज्ञ में यजमानों ने वैदिक मंत्रोच्चार पूर्वक आहुतियां दी व गो पूजन किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: कारिन्दो के काकश मे फसा शम्मे गौसिय मेडिकल कालेज, चाकरो के खेल से डा0 आजम के समर्थक व शुभचिन्तक मर्माहत

राकेश पाण्डेय गाजीपुर: जिले के सबसे पुराने आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व मेडिकल कालेज में मालिक की …