Breaking News

गाजीपुर :आश्वासन की घुट्टी पीकर पीजी कालेज के छात्रों ने 22 दिन बाद रोक दिया आमरण अनशन

 

टीम आईबीएन न्यूज

गाजीपुर। पीजी कॉलेज के प्रांगण में 32 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के बाइसवें दिन आमरण अनशन के चौथे दिन प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय ने छात्रों को लिखित आश्वासन पत्र देकर सभी आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को जूस पीलाकर अनशन स्थगित कराया।

बता दें कि आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की तबियत बिगड़ती देख कालेज प्रशासन आनन-फानन में सभी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगकर धरना स्थगित कराया।

पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय जी द्वारा 32 सूत्रीय मांगों मे से तत्काल प्रभाव से आधे मांगों को पूर्ण किया गया तथा शेष आधे मांगों को दो सप्ताह में पूर्ण करने के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया है। सभी आमरण अनशन पर बैठे छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन यदि दो सप्ताह में सभी मांगों को पूर्ण नही किया गया तो पुनः आमरण अनशन पर बैठने को छात्र बाध्य होंगे ।

पूर्ण मांगों में मुख्य रूप से छात्रसंघ चुनाव कराने हेतु डीएम से प्राचार्य सहित महाविद्यालय प्रशासन दो नवम्बर को पत्र के माध्यम से मिलकर चुनाव तिथि घोषित कराने आनलाइन टीसी व चरित्र शुल्क 60 से घटाकर 30 रूपये किया साथ ही आफलाइन सुविधा भी महाविद्यालय में उपलब्ध कराई, प्राचार्य के महाविद्यालय समय से आने,कालेज कि वेबसाइट पर सभी सूचना उपलब्ध कराने, कालेज के कैमरों को ठीक करने के साथ ही महाविद्यालय के गलियारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने,कालेज कि वेबसाइट को सरल करने, कालेज की वेबसाइट पर शिकायत पोर्टल उपलब्ध कराने के साथ ही महाविद्यालय में आफलाइन शिकायत काउन्टर बना, दो मंजिल और तीन मंजिल पर आरो वाटर मशीन लगने के साथ सभी आरो मशीन कि साफ-सफाई हुई, छात्राओं का कामन रूम कि साफ-सफाई के साथ खोला गया,

छात्रसंघ का संक्षिप्त परिचय वेबसाइट पर बुकलेट में अपलोड करने,वर्तमान समय से तीन वर्षों तक फीस वृद्धि नहीं होगी,शस्य विज्ञान विभाग के छत कि मरम्मत के साथ फर्नीचर व पंखे बदलने, शेष मांग दो सप्ताह में पूर्ण होने वालों में मिर्ड-टर्म/व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुल्क कम करने ,बीपीई का रिजल्ट जारी कराने,बीपीई का प्रवेश लेने, पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत पुस्तकों उपलब्ध कराने, समस्त संकाय का फीस विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध कराने, समस्त कक्षाओं कि रंगाई-पुताई, साइकिल स्टैंड फीस के साथ अवैध वसूली पर कमेटी गठित एक सप्ताह में रिपोर्ट के पश्चात फीस कम करने, महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कराने आदि मांग है।

आमरण अनशन में बैठे छात्रों में आकाश चौधरी, शैलेश यादव, अभिषेक चौरसिया,आरती बिन्द,निखिल राज भारती, अमृतांश बिंद,निलेश बिन्द, धन्नजय कुशवाहा, प्रिंस थे और धरना में शामिल राहुल कुमार,आलोक कुमार राय,सुजीत यादव,हरिओम सिंह यादव,संदीप चौहान,अनूप यादव,नितेश कुमार , अमित चौधरी,राकेश यादव,बृजेश यादव,विकास तिवारी, विकास यादव आदि छात्र मौजूद थे।

राकेश की रिपोर्ट

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …