Breaking News

कम्युनिटी किचेन द्वारा गरीबो में वितरण हुआ  निःशुल्क भोजन।

रिपोर्ट कमलेश गुप्ता

गोरखपुर।शासन के निर्देशानुसार इस करोना महामारी में गरीब असहाय लोग भूखे न रह जाय । कोई भोजन के बगैर न सोए।इस क्रम में गोला तहसील के उपजिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर के नेतृत्व में तहसीलदार गोला केशव प्रसाद की देख रेख में बेवरी पंचायत भवन पर गरीब असहाय बेघर वालों को राजस्व निरीक्षक गोला बी डी त्रिपाठी व लेखपाल आलोक कुमार नरसिंह प्रसाद द्वारा 150 लोगो को भोजन बितरण किया गया।इस भोजन बितरण ब्यवस्था में गरीब असहाय लोग भोजन ग्रहण कर शासन व प्रशासन कोसाधुबाद दिया।बताते चले कि करोना महामारी का दौर तेजी से चल रहा है ।लॉक डाउन शासन द्वारा जारी किया गया है।लेकिन शासन का ध्यान गरीब असहाय मजुलुमो बेघर वालो पर है ।शासन ने ऐसे लोगो पर पूरी तरह मेहरवान है ।कोई भी गरीब भूखे न सोए ।भूख से न मरे।इस बात का आदेश समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को जारी शासन द्वारा कर दिया गया है ।उप जिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर ने  शुक्रवार से कम्युनिटी किचेन द्वारा गरीब  असहायों में भोजन वितरण करने की ब्यवस्था जारी कर दिया है। गोला उपनगर के स्थित बेवरी पंचायत भवन व सड़को पर पड़े बेघर असहायों में 150 पैकेट भोजन का वितरण किया गया।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …