Breaking News

किसान मजदूर और व्यापारी इस देश की जान है और बिना इनके विकास की कल्पना भी नही किया जा सकता – सुधाकर गुप्ता

Ibn news रिपोर्ट देवरिया

देवरिया – गांधी चौक पर नगर पंचायत सलेमपुर जिला देवरिया की जर्जर सड़को को ठीक कराने , नाला/नाली की सफाई कराने, ई ओ को हटवाने, विद्युत खम्भो पर विद्युत बल्ब लगवाने ,भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग को लेकर धरना दस बजे से दिया गया।
धरना को संबोधित करते हुए सतीश कुमार ने कहा कि इस लड़ाई को अभी और तेज करने की आवश्यकता है।किसान मजदूर और व्यापारी इस देश की जान है और बिना इनके कोई विकास की कल्पना भी नही कर सकते हैं।
आयोजक सुधाकर गुप्त ने कहा कि आंदोलन को जितना दबाने की साजिश की जाएगी आंदोलन उतना ही उग्र होता जायेगा।सड़क की दशा देखकर विकास की कल्पना की जा सकती है।
श्री सूबेदार सिंह ने कहा कि बहुत अच्छा आंदोलन गांधी वादी तरीके से चलाया जा रहा है और यह आंदोलन तब तक चलना चाहिए जब तक सड़क निर्माण का काम प्रारम्भ न हो जाए।
धरना प्रदर्शन की राम निवास यादव, बलविंदर मौर्या, शिव सागर जायसवाल,हरे कृष्ण कुशवाहा,अनिल यादव,पंकज मद्धेशिया सभासद,संजय,सुमंत गुप्ता,श्रीकिसून प्रसाद,बहादुर प्रसाद,संजय गुप्त,राजेंद्र यादव,दीपक गुप्ता आदि ने संबोधित किया।संचालन बलविंदर मौर्या तथा अध्यक्षता सुधाकर गुप्त ने किया।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …