Breaking News

प्रत्येक बुधवार पुलिस अधिकारी आपके द्वार

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के द्वारा थाने की कार्यप्रणाली सुधारने, जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण, अपराध नियंत्रण, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक बुधवार को जिले के चिन्हित थानो पर पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार सुबह 11:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक प्रवास कर जनता की समस्याओं को सुने जाने के आदेश के क्रम में आज दिनांक 22-09-2021 को स्वयं द्वारा थाना झंगहा पर एवं जनपद के अन्य 17 थानों पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा प्रातः 11 बजे से “पुलिस चौपाल” लगाकर जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है व रात्रि 11:00 बजे तक सुना जायेगा । थाने पर मौजूद रहकर चौकीदारो व पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद किया जा रहा है, तथा थानाक्षेत्र का भ्रमण कर थाने की कार्यप्रणाली को और भी बेहतर बनाने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये जा रहे है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान “पुलिस चौपाल” के तहत थाना झंगहा पर जनता की समस्याओं को सुना गया, जहॉ अब तक कुल 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा 01 प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया व 02 प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करते हुए बाकी के जांच हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही नवनिर्मित भवन रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बरही थाना झंगहा जनपद गोरखपुर का तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया । इसके अलावा थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय, थाने का रजिस्टर, थाना परिसर, महिला हेल्पडेस्क, मेस इत्यादि का निरीक्षण किया गया। थाना क्षेत्र के चौकीदारो व BPO(बीट पुलिस आफिसर) के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना रामगढ़ताल पर “पुलिस चौपाल” का आयोजन किया गया जिसमें जनता की समस्याओं को सुना गया तथा बेरोजगार युवको से नौकरी दिलाने के नाम पर गुमराह कर ठगी करने वालों के खिलाफ प्राप्त तहरीर/सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेश-निर्देश के क्रम में कि दिनांक 22-09-2021 को महिला हेल्प डेस्क पर बैठने वाली म0आ0 द्वारा महिला अपराध से सम्बन्धित वादिनी से बात करेंगी तथा उनकी समस्याओं को सुनकर बीट क्षेत्र के म0आ0 (BPO) से बताएंगी । जिससे बीट म0आरक्षी द्वारा जाकर उनकी समस्या का निष्तारण किया जा सके । परन्तु महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत म0आ0 पूजा द्वारा इस कार्य में लापरवाही/शिथिलता बरते जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से म0आरक्षी पूजा को लाइन हाजिर किया गया ।

इसी क्रम में उ0नि0 विजय थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को विवेचना में लापरवाही/शिथिलता बरतने, अनावश्यक विवेचना लम्बित करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से उ0नि0 विजय कुमार को लाइन हाजिर किया गया ।

इसी क्रम में जनपद में अब तक पुलिस चौपाल में विभिन्न थानों पर कुल 68 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । जिनमें से कुल 36 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 09 मुकदमें पंजीकृत किए गए तथा 31 प्रकरणों में जांच हेतु सम्बन्धित को आदेश-निर्देश दिया गया ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: आपस में भिड़े एल0जी0 के करीबी व खास, एक ने कर दिया निर्दल नामाकंन दूसरा बता रहा मामले को बकवास

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद …