Breaking News

बिजली बिल जमा न करने वालों पर चला विद्युत विभाग का मार्च रेड अभियान

 

बिजली विभाग की टीम द्वारा 10,000 से ज्यादा बकायेदारों पर चला अभियान,मचा हड़कंप

ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र

अंबेडकरनगर – बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए विद्युत विभाग ने बकाएदारों पर शिकंजा कस दिया है। पिछले दिनों समीक्षा में विद्युत बिलों की वसूली कम मिलने पर मध्यांचल वितरण निगम ने नाराजगी जताई थी।निगम ने बकाया वसूली के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके बाद विद्युत वितरण मंडल ने सभी खंडों पर शिकंजा कस दिया है।बिजली बिल बकाया होने को लेकर बिजली विभाग की टीम एक्टिव हो गई है. बुधवार को जनपद मुख्यालय के कस्बे में ‘बिजली काटों अभियान’ शुरू किया . इस अभियान में 10 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया होने वाले लोगों का कनेक्शन काटे जा रहे हैं. बकाए की वसूली के लिए 7 टीम गठित की गई है जिनको आज जनपद मुख्यालय पर ही लगाया गया है जिसका नेतृत्व एक्स ई एन विनय पटेल कर रहे हैं।

विनय पटेल ने बताया यह अभियान बराबर चलता रहेगा। जिसके लिए जनपद मुख्यालय पर सात टीमों का गठन किया गया है।इसके तहत प्रत्येक उपकेंद्रों के अवर अभियंताओं की टीम अपने क्षेत्र में चेकिंग करेगी। चेकिंग के दौरान बकाया राजस्व जमा कराया जाएगा। बकाया जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जाएगा। एसडीओ सज्जाद आलम विधुत विभाग ने कहा है कि बकाया वसूली में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और सात टीमें का संचालन जेई रामजन्म, जेईअभिषेक गुप्ता,जेई राम अचल गुप्ता, जेई गयादीन ,जेई रमेश चंद,जेई धर्मेंद्र तिवारी,जेई रमेश तिवारी के साथ मीटर सुपरवाइजर विवेक जायसवाल तथा मीटर रीडर अमित यादव शशिकांत राकेश मिश्रा वीरेंद्र उपाध्याय दीपक यादव मनोज यादव अंकित कुमार तथा लाइनमैन राम चरन, अजय वर्मा, अरुण तिवारी, जय प्रकाश, ओम प्रकाश, अरविंद, लालचंद तथा राम बचन यादव आदि कर्मचारी अभियान में शामिल रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

वाराणसी:नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने काल भैरव से ली अनुमति फिर भरा पर्चा भगवा रंग मे सराबोर हुई काशी

आईबीएन न्यूज : गंगा सप्तमी पर पीएम ने किया गंगा पूजन, गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ समेत …