Breaking News

मदरसा दारुल उलूम गौशिया क़ुतुबिया का एज़ाज ए क़ुरआन कांफ्रेंस सम्पन्न

मुदस्सिर हुसैन।। IBN NEWS

मवई अयोध्या / विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीवन बाजिदपुर में हर साल की तरह इस साल भी दारुल उलूम गौसिया क़ुतुबिया सीवन बाजिदपुर में एज़ाज़े क़ुरआन कांफ्रेंस का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।प्रोग्राम सैयद शाह हस्सान मियां क़ादरी मसौली शरीफ की सरपरस्ती में आयोजित किया गया।
प्रोग्राम का आगाज़ कारी नूर मोहम्मद ने बेहतरीन अंदाज में तिलावते क़ुरआने पाक पढ़कर किया।हज़रत मौलाना गुलाम गौस ने अपनी तकरीर में कहा कि आज दुनिया मे चारों तरफ से मुसलमान परेशान हैं।उन्होंने कहा उसकी वजह कोई और नहीं बल्कि खुद मुसलमान ही है क्योंकि आज मुसलमानों ने प्यारे आका हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो अलैहे वसल्लम के फरमान को भूल गया।

वह सारी रातें अपना मोबाइल देखकर गुज़ार देता है और नमाज़ें नही पड़ता है और न क़ुरआन ए पाक की तिलावत करता है।कहा कि अगर मुसलमान अपने ऊपर आने वाली परेशानियों को दूर करना चाहता है तो उसे प्यारे आका के फरमान पर सच्चे दिल से अमल करना होगा पांचो वक्त का नमाज़ी क़ुरआन ए पाक की तिलावत करने वाला बनना होगा।तभी सारी ज़िल्लत व रुसवाई और परेशानियों से निज़ात मिल सकती है।मदरसा दारुल उलूम एहले सुन्नत गौशिया क़ुतुबिया सीवन बाजिदपुर के प्रिंसिपल मौलाना अहमद रज़ा कबीर,मौलाना अब्दुस्सलाम ने बेहतरीन तकरीर की। वहीं शोराये इस्लाम शादाबो पैकर कलक्त्तवी,ज़िया एज़दानी बहराइची ने नाते पाक पढ़कर लोगों के दिलों को रौशन किया।

उसके बाद कार्यक्रम के सरपरस्त सैयद शाह हस्सान मियां क़ादरी मसौली शरीफ बाराबंकी ने मदरसे के हाफिज मोहम्मद कामिल रज़ा पुत्र मोलवी जाबिर रज़वी मीरपुर बहराइच शरीफ,हाफिज मोहम्मद अरशद रज़ा पुत्र मोहम्मद तौसीर खुर्दहा तहसील रूदौली व हाफिज मोहम्मद हसनैन रज़ा पुत्र अब्दुल वहीद अंसारी ग्राम जखौली तहसील रुदौली के सर पर अपने हाथों से दस्तार बांधकर हाफिजे क़ुरआन की सनद डिग्री प्रदान की।उसके सलातो सलाम के बाद हज़रत ने मुल्क में अमन शांति के लिए दुआ की।उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान मो0 उस्मान अंसारी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो0 अली,हाफिज मो0 ताहिर,सैयद रिज़वान रसूल,मौलाना मो0 अबरार,मौलाना आल अहमद,मैनेजर मो0 सुल्तान खान,सफकतुल्लाह,मास्टर उजैर अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …