Breaking News

कोरोना काल में मरीजों से ज्यादा पैसा वसूलने वाले शहर के 5 अस्पतालों ने कमिश्नर के आदेश पर लौटाये पैसे

 

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर मण्डलायुक्त के आदेश द्वारा कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु प्राईवेट चिकित्सालयों द्वारा शासनादेश से अधिक धनराशि वसूल करने की जांच हेतु गठित चार सदस्यीय समिति द्वारा प्रस्तुत आख्या की समीक्षा करने के उपरान्त मण्डलायुक्त रवि कुमार एन0जी0 ने अवगत कराया कि डिग्निटी हास्पिटल, बशारतपुर, गोरखपुर में कोविड इलाज हेतु भर्ती श्री अभय कुमार से चिकित्सालय द्वारा रूपया 100709.00, मृत्युंजय हास्पिटल, खोवा मण्डी गली, सिनेमा रोड, गोरखपुर में भर्ती स्व0 विनोद कुमार यादव के परिजनों से रूपया 81104.00, न्यू प्रकाश हास्पिटल, मेडिकल कालेज रोड, बशारतपुर, गोरखपुर में उपचार हेतु भर्ती श्री सुरेश कुमार गुप्ता से रूपया 38000.00, आस्था नर्सिंग होम, तारामण्डल, गोरखपुर में भर्ती श्री संजय उपाध्याय से रूपया 41810.00, मेडिहब हास्पिटल, देवरिया बाईपास, रूस्तमपुर, गोरखपुर में भर्ती श्री अजीत प्रताप सिंह से रू- 100000.00 अधिक लिये गये थे। जांचोपरान्त डिग्निटी हास्पिटल, मृत्युंजय हास्पिटल, न्यू प्रकाश हास्पिटल, आस्था नर्सिंग होम, मेडिहब हास्पिटल, गोरखपुर द्वारा मरीजों के परिजनों से लिये गये अधिक धनराशि को वापस कर दिया गया है। हास्पिटल प्रबन्धन को कठोर चेतावनी दी गयी है कि भविष्य में शासनादेश में निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि की वसूली कदापि न की जाय। यदि इसकी पुनरावृत्ति होती है, तो ऐसे हास्पिटलों के विरूद्ध नियमगत जांच करके उनकी विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …