Breaking News

कोविड-19 वैक्सीन के लिए डोर टू डोर किया गया जागरूक।

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर/गोला ।विकास खण्ड गगहा के स्वास्थ्य उपकेन्द्र  समयथान भीटी के अन्तर्गत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के यूनिसेफ बीसीएम नीलमणि श्रीवास्तव के नेतृत्व में आसावा एएनएम के द्वारा 45 प्लस कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण हेतु ग्राम पंचायत बेलसड़ा आदि गांव में लोगों को लगवाने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर श्री श्रीवास्तव ने लोगों को टीकाकरण के फायदे बताते हुए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है सभी लोग इस वैक्सीन को लगवाएं जिससे कोरोना वायरस से फैल रहे महामारी की रोकथाम हो सके। शासन के मंशानुसार यह सुविधा सभी लोगों के लिए दिया जा रहा है जिसका लाभ उठाएं और इस महामारी को टीकाकरण करा कर खत्म करें। जागरूकता अभियान में आशा व ए एन एम कृष्णा मती देवी व सीएचओ बवीता पासवान आशा कमलेश देवी निर्मला पासवान कुन्ती देवी कंचन देवी सरिता देवी निर्मला तिवारी सुषमा ज्योति शर्मा विंदू देवी शैल कुमारी कमलेश सिंह आंगनवाड़ी सुमन सिंह दाईं पानकली देवी ने शामिल होकर डोर टू डोर जाकर लोगों को कोविड-19 टीकाकरण हेतू जागरूक किया गया।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …